ETV Bharat / state

नोएडाः नशे में एक सुरक्षाकर्मी ने दूसरे को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - नोएडा में सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करनेवाले दो सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया है और एक ने दूसरे सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस आरोपी सुरक्षाकर्मी की तलाश कर रही है. (Drunk shot another security guard in Noida)

a
a
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में आईटी कंपनी में काम करने वाले दो सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद एक सुरक्षाकर्मी ने पिस्टल निकाल कर दूसरे सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने घायल सुरक्षाकर्मी को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Drunk shot another security guard in Noida)

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉफोर्ज उद्योग क्षेत्र में आईटी की कंपनी है, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी चांद और अर्ज कुमार एक साथ काम करते थे. दोनों सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया और उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद के बाद अर्ज कुमार ने दूसरे सुरक्षाकर्मी चांद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी अर्ज कुमार मौके से फरार हो गया. कंपनी के अन्य लोगों ने घायल अवस्था में चांद को ग्रेटर नोएडा की जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कंपनी में काम करने वाले अन्य लोगों ने बताया कि चांद और अनुज कुमार एक साथ ही कॉफोर्ज कंपनी में सुरक्षाकर्मी थे. पुलिस आरोपी सुरक्षाकर्मी अर्ज कुमार की तलाश शुरू कर दी है. ईकोटेक वन थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही. चांद के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस आरोपी सुरक्षकर्मी अर्ज कुमार की तलाश कर रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में आईटी कंपनी में काम करने वाले दो सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद एक सुरक्षाकर्मी ने पिस्टल निकाल कर दूसरे सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने घायल सुरक्षाकर्मी को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Drunk shot another security guard in Noida)

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉफोर्ज उद्योग क्षेत्र में आईटी की कंपनी है, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी चांद और अर्ज कुमार एक साथ काम करते थे. दोनों सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया और उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद के बाद अर्ज कुमार ने दूसरे सुरक्षाकर्मी चांद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी अर्ज कुमार मौके से फरार हो गया. कंपनी के अन्य लोगों ने घायल अवस्था में चांद को ग्रेटर नोएडा की जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कंपनी में काम करने वाले अन्य लोगों ने बताया कि चांद और अनुज कुमार एक साथ ही कॉफोर्ज कंपनी में सुरक्षाकर्मी थे. पुलिस आरोपी सुरक्षाकर्मी अर्ज कुमार की तलाश शुरू कर दी है. ईकोटेक वन थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही. चांद के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस आरोपी सुरक्षकर्मी अर्ज कुमार की तलाश कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.