नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व निगम प्रत्याशी जुगल अरोड़ा के ड्राइवर जस्सी सिंह को बदमाशों ने कृष्णा नगर स्थित उनके ऑफिस से कुछ दूरी पर गोली मार दी. घायल हालत में जस्सी सिंह को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जस्सी ने महिला का चैन छीनकर भाग रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की, उसने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर कृष्णा नगर थाना पुलिस की टीम पहुंच गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया.
जानकारी के मुताबिक जस्सी सिंह काफी समय से जुगल अरोड़ा के यहां ड्राइवर हैं. रविवार को तकरीबन 3:30 बजे जस्सी सिंह कृष्णा नगर के एफ ब्लॉक स्थित जुगल अरोड़ा के कार्यालय से किसी काम के सिलसिले में स्कूटी से निकल रहे थे. इसी दौरान मंदिर रोड चौक पर स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाशों को उन्होंने रोकने कोशिश की, तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. वह वहीं गिर पड़े और बदमाश वहां से फरार हो गया.
चश्मदीदों की मानें तो बदमाश पल्सर बाइक पर थे और उनकी संख्या तीन थी. वह हाथ में हथियार लहरा रहे थे. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के लोग दहशत में है. उनका कहना है कि कृष्णा नगर जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार दी. इससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. बहरहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके. थाने के अलावा अलग-अलग यूनिट की की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढे़ंः Thief Arrested in Delhi: घर से गैस सिलेंडर चोरी करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे