ट्रांसलेटर को नशीला पदार्थ पिलाकर घरेलू सहायक दंपती ने की 10 लाख की चोरी, आरोपियों की तलाश शुरू - सिल्वर सिटी सोसाइटी
नोएडा में ट्रांसलेटर को नशीला पदार्थ पिलाकर 10 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. घटना को किसी और नहीं, बल्कि पीड़ित के घरेलू सहायक दंपती ने ही अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-93 स्थित सिल्वर सिटी सोसाइटी में घरेलू सहायक दंपती ने अपने मालिक को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वे घर के लॉकर में रखे 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. पड़ोसी और चालक ने गंभीर हालत में पीड़ितों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत में सुधार होने के बाद पीड़ित ने बुधवार रात फेज-2 थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
नोएडा के सेक्टर 93 स्थित सिल्वर सिटी सोसाइटी के रहने वाले रामकुमार ने बताया कि वह सरकारी और निजी कार्यक्रमों में ट्रांसलेटर का काम करते हैं. घरेलू सहायिका सोनिया खान ने 13 अगस्त को दोपहर का भोजन तैयार किया और उसके पति हाफिज ने घर की सफाई की. इसी दौरान सोनिया ने दूध में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उनको दे दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गए. इसी बीच दोनों घर के लॉकर में रखे पैसे लेकर चंपत हो गए.
यह भी पढ़ें-Crime in Ghaziabad: गाजियाबाद एग्जामिनेशन सेंटर से दर्जनों स्टूडेंट्स का फोन चोरी
इसके बाद उनके ऑफिस के स्टाफ ने कॉल किया तो फोन नहीं उठा, जिस पर स्टाफ ने उनके ड्राइवर को फोन कर इसकी जानकारी दी. जब चालक घर पहुंचा तो उसने देखा की रामकुमार वहां बेहोश पड़े थे. इसके बाद ड्राइवर ने पड़ोसियों की मदद से उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके एक दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली. बुधवार रात रामकुमाार ने पुलिस को घटना की शिकायत दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-एक कंपनी-कई राज्य और करोड़ों के मोबाइल गायब! जानिए, क्या है पूरा माजरा