नई दिल्ली: राजधानी में चुनाव आयोग दिव्यांग वोटरों को पिक एंड ड्राप सहित कई सुविधाएं देने जा रहा है, ताकि दिव्यांग भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. चुनाव आयोग का दावा है कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव दिव्यांग वोटरों की सुविधाओं के लिए लैंड मार्क साबित होगा.
वोटर कार्ड को ब्रेल लिपि से बनाया गया
पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर के महेश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में करीब 5200 दिव्यांग वोटर हैं. जिनमें 280 ब्लाइंड हैं. इन वोटरों को बूथ तक पहुंचाने की विशेष तौर पर तैयारी की गई है.
सबसे पहले दिव्यांग वोटरों को मतदान के प्रति कई तरह से जागरूक किया गया है. 50 वोटरों को गिफ्ट देकर प्रेरित किया गया है. ब्लाइंड वोटरों के लिए वोटर कार्ड को ब्रेल लिपि से बनाया गया है.
'1 सहयोगी को मतदान स्थल तक ले जा सकते'
जरूरतमंद दिव्यांग वोटरों को मतदान स्थल पर लाने ले जाने के लिए पिक एंड ड्राप सुविधा दी जा रही है. ऐसे वोटर से बात कर उनके लिए खास तौर पर व्यवस्था दी जा रही है.
बता दें कि दिव्यांग वोटर के लिए मतदान स्थल पर पानी की भी व्यवस्था कराई जाएगी. उन वोटरों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. दिव्यांग वोटर के साथ एक वोलेंटियर रहेगा, जो उनकी मदद करेगा.
दिव्यांग वोटर अपने साथ एक सहयोगी को मतदान स्थल तक ले जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें छूट होगी.