नई दिल्ली: शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी में मोबाइल चार्जर को लेकर हुए विवाद में एक मजदूर ने दूसरे मजदूर को निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया. घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक मजदूर की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद सलमान के रूप में हुई. वह मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला था और वेल्डिंग का काम करता था. पुलिस ने बताया कि गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन को सोमवार रात करीब एक बजे अस्पताल से इस घटना के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि घायल मजदूर की मौत हो चुकी है.
जांच में सामने आया की मृतक ने नेत्रपाल (50) नामक मजदूर से मोबाइल चार्जर लिया था, जिसे वह वापस नहीं कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया. इसके बाद नेत्रपाल ने सलमान को इमारत से धक्का दे दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एक ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में शाहदरा जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्कॉड (एएटीएस) की टीम ने जीटीबी अस्पताल के पास से एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. आरोपी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. डीसीपी रोहित मीणा ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नंद नगरी निवासी अमन उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि दो ऑटोलिफ्टर जीटीबी अस्पताल के पास आने वाले हैं. सूचना मिलते ही एएसआई राजेंद्र, सुनील, हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल कपिल और हेड कॉन्स्टेबल सुनील की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जीटीबी अस्पताल के गेट नंबर सात के पास ट्रैप लगाकर आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है. वारदात को अंजाम देने में वह चोरी की मोटरसाइकिल या स्कूटी का इस्तेमाल करता है. फिलहाल उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट कंपनी से लाखों की नकदी चोरी करने वाला कैशियर गिरफ्तार, चार लाख नगद और सिंपमेंट बॉक्स बरामद
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद