नई दिल्ली: रविवार को राजधानी दिल्ली का तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. दिल्ली में रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जबकि इस दौरान न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. इस दौरान राजधानी का तापमान बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. बता दें कि 30 मार्च (2021) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. वहीं, 31 मार्च (1945) को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड हुआ था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस, पालम में 19.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 15.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में 16.0 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 से 35.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
दिल्ली को कब मिलेगी गर्मी से राहत: राजधानी में बीते कई दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को आसमान में थोड़े बहुत बादल छाए रहेंगे. वहीं मई 15 से 18 मार्च के बीच राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान 15 डिग्री से 18 डिग्री सेल्सियस की बीच रहने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: AAP Door to Door Campaign: आज से शुरू होगा आप का डोर टू डोर कैंपेन, सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी का बताएंगे सच
बता दें कि 20 फरवरी 2023 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि बीते 55 सालों में फरवरी में तीसरा सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा है. इस दौरान तापमान सामान्य से 9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. ऐसे में अब मार्च में भी गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें: Glacier Melting: ग्लेशियर पिघले तो जलमग्न हो जाएंगे भारत-पाकिस्तान और चीन! उत्तराखंड के ये हैं हालात