ETV Bharat / state

Ghaziabad: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर रैली को यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस ने रोका - Rally demanding population control law

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में रविवार को हजारों लोग प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ कूच करने निकले. यूपी गेट पर पहुंचने पर इन्हें दिल्ली पुलिस ने रोक लिया. इनका कहना है कि अपनी मांग को जारी रखेंगे. Delhi Police stopped rally at UP Gate

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2023, 6:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए. लोग दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय जाना चाहते थे लेकिन उन्हें दिल्ली और यूपी की सीमा अप गेट पर रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहते हैं और उसके लिए प्रधानमंत्री को अवगत कराना है. इन्होंने एक नया नारा दिया है, जिसका नाम रखा गया है 'हम दो हमारे दो और सब के दो'.

ये भी पढ़ें: इंडिया गेट पर इजरायल के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने लौटाया वापस

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि इस रैली का नाम राष्ट्रीय रक्षा रैली रखा गया है. उनकी संस्था का नाम जनसंख्या समाधान फाउंडेशन है. /sह सभी लोग दिल्ली जाना चाहते हैं. उनकी मांग को लेकर तैयार किए गए दस्तावेज पर एक करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर हैं जिसमें लोग चाहते हैं की जनसंख्या नियंत्रित हो और सिर्फ दो ही बच्चे पैदा किए जाएं. यह रैली एक तिरंगा यात्रा के रूप में निकाली जा रही है.

यूपी गेट वही जगह है जहां पर किसानों ने भी धरना प्रदर्शन किया था. यूपी गेट पर हजारों लोगों का जमावड़ा रहा. लोगों के हाथों में तिरंगा भी था. जाम की स्थिति भी बन गई थी. जाम की स्थिति के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस भी सक्रिय होकर जाम को खुलवाने में जुटी रही. यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस आपस में कोऑर्डिनेटर कर मामले को सुलझाया. अगर यहां पर काफी देर तक प्रदर्शनकारी बैठे रहते हैं तो नेशनल हाईवे यानी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे प्रभावित हो सकता है. प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए. लोग दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय जाना चाहते थे लेकिन उन्हें दिल्ली और यूपी की सीमा अप गेट पर रोक दिया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहते हैं और उसके लिए प्रधानमंत्री को अवगत कराना है. इन्होंने एक नया नारा दिया है, जिसका नाम रखा गया है 'हम दो हमारे दो और सब के दो'.

ये भी पढ़ें: इंडिया गेट पर इजरायल के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को पुलिस ने लौटाया वापस

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि इस रैली का नाम राष्ट्रीय रक्षा रैली रखा गया है. उनकी संस्था का नाम जनसंख्या समाधान फाउंडेशन है. /sह सभी लोग दिल्ली जाना चाहते हैं. उनकी मांग को लेकर तैयार किए गए दस्तावेज पर एक करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर हैं जिसमें लोग चाहते हैं की जनसंख्या नियंत्रित हो और सिर्फ दो ही बच्चे पैदा किए जाएं. यह रैली एक तिरंगा यात्रा के रूप में निकाली जा रही है.

यूपी गेट वही जगह है जहां पर किसानों ने भी धरना प्रदर्शन किया था. यूपी गेट पर हजारों लोगों का जमावड़ा रहा. लोगों के हाथों में तिरंगा भी था. जाम की स्थिति भी बन गई थी. जाम की स्थिति के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस भी सक्रिय होकर जाम को खुलवाने में जुटी रही. यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस आपस में कोऑर्डिनेटर कर मामले को सुलझाया. अगर यहां पर काफी देर तक प्रदर्शनकारी बैठे रहते हैं तो नेशनल हाईवे यानी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे प्रभावित हो सकता है. प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर गाजियाबाद के स्कूलों में अवकाश, आदेश के बाद भी अरेंज नहीं ऑनलाइन क्लास



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.