नई दिल्ली: दिल्ली से एक बार फिर प्यार के खूनी अंत की घटना सामने आई है. मामला दिल्ली के करावल नगर इलाके का है. जहां एक युवक पर आरोप है कि उसने शादी का दबाव बनाने पर अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि 12 अप्रैल की रात करावल नगर पुलिस स्टेशन में फोन आया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक महिला की डेड बॉडी है.
पुलिस को घटनास्थल पर करीब 25 साल की एक महिला का शव बरामद हुआ. उसके शरीर पर कोई स्पष्ट चोट दिखाई नहीं दे रही थी. शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को भी शरीर पर कोई स्पष्ट चोट नहीं मिली. मृतका की पहचान रोहिना नाज उर्फ माही के रूप में हुई है. 15 अप्रैल को जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. डॉक्टरों ने मौत का कारण गला घोंटने के कारण दम घुटना बताया है.
जांच में लगे 55 पुलिसकर्मी: पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर दो लोगों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया. उनके बीच में एक महिला बैठी थी. कैमरों के खराब रिज़ॉल्यूशन के कारण मोटरसाइकिल का पंजीकरण नंबर स्पष्ट नहीं था. सीसीटीवी कैमरों को स्कैन करने के लिए 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.
टीमों ने मोटरसाइकिल पर अपराधियों को लगभग 12-13 किलोमीटर दूर, फर्श बाजार के तेलीवाड़ा इलाके के अंदर तक ट्रैक किया. अंत में 20 अप्रैल को, पुलिस टीमों को सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें धारीदार टीशर्ट में व्यक्ति को लड़की के मृत शरीर को अपने कंधे पर ले जाते हुए और एक महिला को उसके ठीक पीछे चलते हुए दिखाया गया. सीसीटीवी में दिख रहे दो लोगों की पहचान विनीत और उसकी बहन पारुल के रूप में हुई है.
पुलिस जब उन्हें पकड़ने गई तो उनके घर पर ताला लगा मिला. पता चला कि विनीत को कुछ समय से नहीं देखा गया था और पारुल 20 अप्रैल को ही बाहर चली गई थी. उसने अपने सामान और दो बच्चों के साथ शिफ्ट होने के लिए घोड़े के टांगा का इस्तेमाल किया था. पुलिस को जानकारी मिली कि विनीत का गांव बागपत में है और एक टीम तुरंत बागपत के लिए रवाना की गई. वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने सीसीटीवी में दिखने वाले घोड़े के टांगे को ट्रैक किया और टांगे के मालिक को खोज निकाला. पूछताछ में उसने पुलिस को उस घर की जानकारी दी जहां उसने पारुल को छोड़ा था. इसके बाद पुलिस ने पारुल को कृष्णा नगर में स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले भी हत्या के मामले में दोषी है विनीत: पूछताछ के दौरान पारुल टूट गई और उसने अपने भाई विनीत के साथ मिलकर रोहिना नाज उर्फ माही की हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि विनीत और रोहिना नाज 4 साल पहले घर से भाग गए थे. वे एक साथ रहते थे, लेकिन कभी शादी नहीं की थी. पारुल ने बताया कि 2017 में विनीत और उसके पिता को एक हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई. विनीत जब जेल में था, तब रोहिना नाज उसकी बहन पारुल चौधरी के साथ दिल्ली में रहने लगी.
मारने से पहले बनाया था बेचने का प्लान: विनीत पिछले साल ही जमानत पर बाहर आया. इसके बाद से ही रोहिना उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. विनीत का परिवार शादी के खिलाफ था, क्योंकि रोहिना एक अलग समुदाय से थी. अक्सर झगड़े के कारण विनीत और उसकी बहन पारुल ने उसे बेचने का फैसला किया. रोहिना को जब इस बात का आभास हुआ तो वह झगड़ा करने लगी. इसके बाद विनीत और पारुल ने उसे खत्म करने का फैसला किया. 12 अप्रैल को रोहिना और विनीत की फिर से शादी के मुद्दे पर लड़ाई हुई, इस दौरान विनीत ने उसका गला घोंट दिया.
12 किलोमीटर तक बाइक पर लेकर घूमते रहे शव: इसके बाद विनीत अपने एक सहयोगी के साथ शव को मोटरसाइकिल में अपने बीच में रखकर 12 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घूमते रहे और शव को फेंकने के लिए जगह की तलाश करते रहे. आखिरकार उन्होंने करावल नगर में अंधेरे में शव को एक घर के बाहर फेंक दिया और भाग गए.
अभी भी फरार है आरोपी विनीत: इसके बाद विनीत बागपत के ककरीपुर में अपने गांव के लिए रवाना हो गया, जबकि पारुल ने किराए के मकान की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने तेलीवाड़ा, फर्श बाजार (घटना का स्थान) में अपने घर को जल्द ही अच्छी कीमत पर बेचने की योजना बनाई. फिलहाल विनीत और उसके साथी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. घटना स्थल (तेलीवाड़ा घर) की जांच क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. पारुल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Wife Killed Her Husband: गाजियाबाद में फिर हुआ रिश्तों का खून, पत्नी ने प्रेमी संग पति का सिर धड़ से किया जुदा