नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस सप्ताह के दौरान पुलिस जनता का भरोसा जीतने की हर संभव प्रयास कर रही है. इस कोशिश में दिल्ली पुलिस की तरफ से जन सम्पर्क रथ की शुरुआत की है. इस रथ के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा. पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में जनसंपर्क रथ के शुरुआत के मौके पर ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार और डीसीपी दीपक यादव के अलावा जिला के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन फवारा चौक पर पुलिस ने आयोजित किया कार्यक्रम
ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस अपनी स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस सप्ताह के दौरान कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के और करीब जाने की कोशिशें करती है. पुलिस सप्ताह के अवसर दिल्ली पुलिस की तरफ से जन सम्पर्क रथ की शुरुआत की है. इस रथ के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत राजौरी गार्डन में कार्यक्रम
इस रथ में लोगों को जागरूक करने के लिए पम्पलेट के साथ ऑडियो विजुअल व्यवस्था है. इसके माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि कैसे साइबर, स्ट्रीट, वाहन चोरी जैसे क्राइम से कैसे बचा जा सकता है. लोगों को इस वाहन के माध्यम से बताया जाएगा कि कैसे वह कैसे अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस की मदद कर सकते हैं. इस वाहन क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
दीपक यादव ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के न्यु अशोक नगर इलाके में जन सम्पर्क रथ की शुरुआत की गई हैं. एक हफ्ता तक इस जनसंपर्क रथ को क्षेत्र के अलग अलग जगह ले जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. जागरूकता शिविर में किराएदार वेरिफिकेशन, नौकर वेरिफिकेशन, सीनियर सिटीजन को सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है.