नई दिल्ली: मानवता की मिसाल कायम करते हुए दिल्ली पुलिस के पीआरओ विभाग में तैनात रमन गुलिया ने खून की कमी से तड़पती गर्भवती महिला को न केवल ब्लड डोनेट किया. बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज करवा दिया ताकि भविष्य में किसी भी महिला या बच्चियों को सहायता चाहिए तो उनकी सहायता के लिए चौबीसों घंटे तैयार हैं.
बता दें कि पुलिसकर्मी रमन गुलिया को जानकारी मिली थी कि पूर्वी दिल्ली के प्रियदर्शिनी विहार में रहने वाली मानवी जैन को प्रसव पीड़ा है. उसे व उसके नवजात शिशु को बचाने के लिए ओ नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता है. बीएलकपूर अस्पताल में दाखिल महिला के परिजनों ने महिला आयोग (Women Commission) से ब्लड दिलवाने की गुहार की.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने 7 यूनिट ब्लड देकर बचाई युवक की जान, परिजनों ने कहा- दिल की पुलिस
जिसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस (delhi police) के पीआरओ विभाग (PRO department delhi) में तैनात रमन गुलिया ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों चिन्मय बिस्वाल, अनिल मित्तल, गोपाल कृष्ण,व अनूप कालिया को जानकारी देकर बिना किसी देरी के अस्पताल पहुंचे और ब्लड देकर जच्चा-बच्चा की जान बचाई. वापस आफिस आने पर रमन गुलिया का वरिष्ठ लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया और उसको मानवता की मिसाल का फरिश्ता बताया.