नई दिल्ली: राजधानी में शाहदरा जिला के मानसरोवर पर के इलाके में रविवार तड़के दिल्ली पुलिस के सिपाही ने आत्महत्या करने की कोशिश की. घायल सिपाही को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसके आत्महत्या करने की कोशिश का कारण का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने घटना की सूचना सिपाही के परिजनों को दे दी है. घायल सिपाही की पहचान मनदीप के रूप में हुई है. वर्तमान में वह दिल्ली पुलिस की पहली बटालियन में तैनात है और मानसरोवर पार्क थाने के बैरक में रह रहा था. शनिवार रात से रविवार सुबह तक वह बतौर संत्री ड्यूटी पर तैनात था.
लोगों ने रविवार को उसके घर से आवाज सुनी तो मौके पर जाकर देखा कि मनदीप कुर्सी पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था और पास में ही उसकी सर्विस राइफल पड़ी थी. फिलहाल उसका इलाज मैक्स अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि मनदीप को अभी होश नहीं आया है. वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके आत्महत्या करने के कारण का पता चल सके. वह शादीशुदा है, लेकिन दिल्ली में अकेले रहता है. साथ ही यह भी बताया गया कि उसका परिवार हरियाणा के भिवानी में रहता है. पुलिस का कहना है कि उसके होश में आने के बाद ही आत्महत्या करने की कोशिश के कारण का खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर कहा- तुम दूसरी शादी कर लेना