नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदात में शामिल दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि 4 मई को शिकायतकर्ता पटपड़गंज निवासी शिवम मिश्रा ने अपने मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और 18000 रुपये चोरी होने की सूचना दी थी. शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई .
जांच के दौरान, शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि चोरी तब हुई है जब वह अपने कमरे में सो रहा था. इस दौरान कुछ शोर सुनकर उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि दो अज्ञात युवक उनकी झुग्गी में घुसे. इस पर उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिस पर दोनों वहां से फरार हो गए. जांच करने पर, उन्होंने पाया कि उनका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और 18000 रुपये नकद चोरी हो गई थी. पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमर का विश्लेषण किया और पाया कि दो युवक उस गली में भाग रहे थे, जिसमें शिकायतकर्ता रह रहा है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस ने दोनों को संजय झील के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ करने पर दोनों की पहचान शशि गार्डन निवासी यूसुफ और आकाश के रूप में हुई. इस गिरफ्तरी के बाद पुिलस ने पांच मामलों का खुलासा किया है. आरोपी यूसुफ उर्फ सलमान आदतन अपराधी है और वह इस तरह के 10 मामलों में शामिल है. उसे पहले भी गिरफ्तार किया गया था और शकरपुर थाने के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हाल ही में जेल से रिहा किया गया था. वहीं, आरोपी आकाश शर्मा नशे का आदी है. उसके खिलाफ पहले कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है.
ये भी पढ़ें : ISS अधिकारी बनकर बारहवीं पास ने लगाया 8 करोड़ का चूना, हुआ गिरफ्तार