नई दिल्ली : शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में लिव इन पार्टनर की हत्या कर फरार आरोपी को गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथोड़ा बरामद किया है. पुलिस ने उसे यमुना बाजार की एक मंदिर के पास से गिरफ्तार किया.
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने सोमवार को बताया कि 1 अगस्त को गीता कॉलोनी के न्यू लाहौर शास्त्री नगर में एक महिला की हत्या की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां के लिव इन पार्टनर ने उसे किसी काम से बाहर भेजा था, जब वह वापस आया तो उसकी मां मर चुकी थी और लिव इन पार्टनर दीपक कुमार फरार था. मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
जांच के दौरान आरोपी दीपक की बहन ने बताया कि दीपक ने उसे फोन कर बताया कि उसने महिला की हत्या कर दी है और अब वह आत्महत्या करने जा रहा है. जांच में पता चला कि आरोपी दीपक महिला से अलग होकर कुछ महीने पहले से नजफगढ़ इलाके में किराए के मकान में रह रहा है. पुलिस की टीम उसके घर पहुंची तो उसके घर से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने महिला की हत्या करने की वजह बताई थी. साथ ही यह भी लिखा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने अलग-अलग इलाके से तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी के मोबाइल का लोकेशन निकाला गया. पुलिस की टीमों के प्रयासों के बाद यमुना बाजार के एक मंदिर के पास से आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह जान नहीं दे सका.उसके बाद वह मंदिर के पास छुप कर रहने लगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अशोक विहार में दो करोड़ की डकैती मामले में क्राइम ब्रांच ने चार को दबोचा, हथियार बरामद