नई दिल्ली : शाहदरा जिला की एमएस पार्क पुलिस ने इलाके में अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार है. आरोपी के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है. डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान एमएस पार्क थाना क्षेत्र निवासी योगेश के तौर पर हुई है.
उन्होंने बताया कि एमएस पार्क के क्षेत्र में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एमएस पार्क थाना के बीट स्टाफ को क्षेत्र में इस तरह के अपराध को रोकने का काम सौंपा गया है. एमएस पार्क के क्षेत्र में अवैध शराब के आपूर्तिकर्ता को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत यादव के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामावतार और कानाराम की टीम को तैनात किया गया था.
पुलिस को सूचना मिली कि योगेश उर्फ बिल्ली एमएस पार्क क्षेत्र में एक बड़ा अवैध शराब आपूर्तिकर्ता है. वर्तमान में वह अपने घर से अवैध शराब बेच रहा है. इसके बाद योगेश उर्फ बिल्ली के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके घर से देसी शरब के 5182 क्वार्टर बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ एमएस पार्क थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और अवैध शराब जब्त की गई.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः दोस्तों के बीच हंसी मजाक का माहौल विवाद में बदला, एक की गला रेतकर हत्या
लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए अवैध शराब बेचता है. वह शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ रह रहा है. उसने आगे बताया कि वह हरियाणा और चंडीगढ़ से अवैध शराब खरीदता था और इसे बेचता था. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर को दबोचा, 21 आपराधिक केस पहले से दर्ज