ETV Bharat / state

लुटेरे की गर्लफ्रेंड की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, डिलीवरी बॉय को मारा था चाकू - Delhi Crime news

Delhi Loot Case: लुटेरे की गर्लफ्रेंड की मदद से दिल्ली पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एक पेशेवर अपराधी है, उसके खिलाफ पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज है.

लुटेरे की गर्लफ्रेंड की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
लुटेरे की गर्लफ्रेंड की मदद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2024, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: डिलीवरी बॉय को चाकू मारकर मोबाइल लूट करने वाले बदमाश को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. आरोपी की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 20 वर्षीय किशन के तौर पर हुई है.

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 9 जनवरी की शाम तकरीबन 5:30 बजे जयप्रकाश नाम के डिलीवरी बॉय खिचड़ीपुर इलाके में सामान की डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने चाकू दिखाकर उनके मोबाइल लूटने की कोशिश की. उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गया.

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कल्याणपुरी के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया. उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जांच में पता चला कि संदिग्ध आरोपी की गर्लफ्रेंड खिचड़ीपुर में रहती है. पुलिस ने आरोपी की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की और उसका फोन नंबर लिया.

इसके बाद आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर लेकर लोकेशन ट्रैक किया गया. लोकेशन ट्रैक होने के बाद पुलिस ने आरोपी का फोटो लेकर दर्जनों घरों की तलाशी ली. इसके बाद उसे राजवीर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर डिलीवरी बॉय से लूट गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है. डीसीपी का कहना है कि आरोपी एक पेशेवर अपराधी है, उसके खिलाफ पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लग रही है कि वह अब तक कितने घटनाओं में अंजाम दे चुका है.

नई दिल्ली: डिलीवरी बॉय को चाकू मारकर मोबाइल लूट करने वाले बदमाश को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. आरोपी की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 20 वर्षीय किशन के तौर पर हुई है.

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 9 जनवरी की शाम तकरीबन 5:30 बजे जयप्रकाश नाम के डिलीवरी बॉय खिचड़ीपुर इलाके में सामान की डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने चाकू दिखाकर उनके मोबाइल लूटने की कोशिश की. उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गया.

मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कल्याणपुरी के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया. उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जांच में पता चला कि संदिग्ध आरोपी की गर्लफ्रेंड खिचड़ीपुर में रहती है. पुलिस ने आरोपी की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की और उसका फोन नंबर लिया.

इसके बाद आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर लेकर लोकेशन ट्रैक किया गया. लोकेशन ट्रैक होने के बाद पुलिस ने आरोपी का फोटो लेकर दर्जनों घरों की तलाशी ली. इसके बाद उसे राजवीर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर डिलीवरी बॉय से लूट गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है. डीसीपी का कहना है कि आरोपी एक पेशेवर अपराधी है, उसके खिलाफ पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लग रही है कि वह अब तक कितने घटनाओं में अंजाम दे चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.