नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के संजय लेक घूमने जाने वाले प्रेमी युगल के साथ लूटपाट, स्नैचिंग करने वाले तीन छात्रों को पांडव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी मोहित मिश्रा, करण कुमार और ज्ञानेंद्र कुमार के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 21 सितंबर को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मयूर विहार फेस 2 के संजय लेक में तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल और सोने की चेन छीन ली है. इस मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जांच के लिए हेड कांस्टेबल सतपाल, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल सोनू की विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जांच के दौरान यह सामने आया कि पीड़ित की महिला दोस्त का भी बदमाशों ने मोबाइल छीना है.
सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से वारदात में शामिल दो आरोपी करण और ज्ञानेंद्रन कि पहचान कर पुलिस ने संजय लेक से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद इसके तीसरे साथी मोहित को भी पकड़ लिया गया. इनके पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. पूछताछ में पता चला है कि मोहित मिश्रा बीए सेकंड ईयर का छात्र है. जबकि करण कुमार दसवीं और ज्ञानेंद्र कुमार 12वीं तक पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें : Crime In Ghaziabad: गाजियाबाद में तिरंगे का अपमान, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार