ETV Bharat / state

न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने लोगों का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है. यूपी के सहरानपुर में रहने वाले एक लकड़ी कारोबारी की शिकायत पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और इनके गैंग के और सदस्यों को पकड़ने की कोशिश जारी है.

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना पुलिस ने लोगों का न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग लोगों को पहले अपने जाल में फंसाता है, फिर गैंग की महिला सदस्य जबर्दस्ती नग्न वीडियो बनाती और उसके साथ ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूले जाते. पुलिस ने इस गैंग में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जामिया नगर निवासी आमिर इकबाल, सोनिया विहार निवासी मोहम्मद अशरफ और लक्ष्मी नगर निवासी फिरोज के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि यूपी के सहरानपुर में रहने वाले एक लकड़ी कारोबारी ने शुक्रवार को ज्योति नगर थाने में शिकायत देकर बताया था कि वह लकड़ी का कारोबार करता है.
अपने व्यवसाय के सिलसिले वह अक्सर दिल्ली आता है. पिछले 3-4 महीनों से उन्हें एक महिला का फोन आ रहा था, जो उससे व्यवसाय के संबंध में मिलने के लिए लगातार फोन और मैसेज कर रही थी. एक अवसर पर वह उससे मिला, जिसमें उसने बताया कि वह विधवा है और तीन बच्चों की मां है, उसने उससे नौकरी के लिए अनुरोध किया. उसने उसे अपने एक महिला रिश्तेदार से मिलवाया.

28 अक्टूबर को उसकी महिला रिश्तेदार ने मिलने के लिए जोर दिया. वह मिलने के लिए कर्दमपुरी पहुंचा, जहां वह मौजूद थी और वह उसे ऑटो रिक्शा में ललिता पार्क, लक्ष्मी नगर के एक कार्यालय परिसर में ले गई. जैसे ही वह ऑफिस में घुसा, वहां पहले से महिला मौजूद थी और दोनों महिलाएं उसके कपड़े उतारने लगीं, जब उसने विरोध किया तो उन्होंने हंगामा करने की धमकी दी. इसी बीच 6-7 लोग भी पहुंच गए.

उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और उनका वीडियो शूट करना शुरू कर दिया. उन्होंने उसकी पिटाई की और उसके पास मौजूद सभी नकदी ले ली. उनमें से एक ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताते हुए उसे बंदूक की नोक पर वीडियो के बदले 20 लाख रुपए नगद मांगे.

बाद में उन्होंने कारोबारी को दबाव में डालकर महिला के साथ अंतरंग और नग्न वीडियो शूट किया. उन्हें कैमरे पर यह बताने के लिए मजबूर किया गया कि उन्होंने उनसे 20 लाख रुपये का ऋण लिया है और वो दो किस्तों में लौटेंगे. पैसे देने का आश्वासन देने के बाद उसे रिहा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

कारोबारी ने डर और शर्म की वजह से मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की, लेकिन शुक्रवार को वह ज्योति नगर थाने पहुंचा और उसके साथ हुई भयावह घटना के बारे में बताया. जहां एसीपी गोकलपुरी ने व्यक्तिगत रूप से उसे सुना और परामर्श दिया.

उनकी शिकायत पर उपरोक्त मामला दर्ज किया गया और जबरन वसूली करने वालों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया. कई जगह छापेमारी के बाद वारदात में शामिल आमिर इकबाल, फिरोज और मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया. आमिर के खिलाफ पहले से अपहरण और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है. मोहम्मद अशरफ के खिलाफ चोरी और हत्या के 5 मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस इस गैंग में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना पुलिस ने लोगों का न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग लोगों को पहले अपने जाल में फंसाता है, फिर गैंग की महिला सदस्य जबर्दस्ती नग्न वीडियो बनाती और उसके साथ ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूले जाते. पुलिस ने इस गैंग में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जामिया नगर निवासी आमिर इकबाल, सोनिया विहार निवासी मोहम्मद अशरफ और लक्ष्मी नगर निवासी फिरोज के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि यूपी के सहरानपुर में रहने वाले एक लकड़ी कारोबारी ने शुक्रवार को ज्योति नगर थाने में शिकायत देकर बताया था कि वह लकड़ी का कारोबार करता है.
अपने व्यवसाय के सिलसिले वह अक्सर दिल्ली आता है. पिछले 3-4 महीनों से उन्हें एक महिला का फोन आ रहा था, जो उससे व्यवसाय के संबंध में मिलने के लिए लगातार फोन और मैसेज कर रही थी. एक अवसर पर वह उससे मिला, जिसमें उसने बताया कि वह विधवा है और तीन बच्चों की मां है, उसने उससे नौकरी के लिए अनुरोध किया. उसने उसे अपने एक महिला रिश्तेदार से मिलवाया.

28 अक्टूबर को उसकी महिला रिश्तेदार ने मिलने के लिए जोर दिया. वह मिलने के लिए कर्दमपुरी पहुंचा, जहां वह मौजूद थी और वह उसे ऑटो रिक्शा में ललिता पार्क, लक्ष्मी नगर के एक कार्यालय परिसर में ले गई. जैसे ही वह ऑफिस में घुसा, वहां पहले से महिला मौजूद थी और दोनों महिलाएं उसके कपड़े उतारने लगीं, जब उसने विरोध किया तो उन्होंने हंगामा करने की धमकी दी. इसी बीच 6-7 लोग भी पहुंच गए.

उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और उनका वीडियो शूट करना शुरू कर दिया. उन्होंने उसकी पिटाई की और उसके पास मौजूद सभी नकदी ले ली. उनमें से एक ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताते हुए उसे बंदूक की नोक पर वीडियो के बदले 20 लाख रुपए नगद मांगे.

बाद में उन्होंने कारोबारी को दबाव में डालकर महिला के साथ अंतरंग और नग्न वीडियो शूट किया. उन्हें कैमरे पर यह बताने के लिए मजबूर किया गया कि उन्होंने उनसे 20 लाख रुपये का ऋण लिया है और वो दो किस्तों में लौटेंगे. पैसे देने का आश्वासन देने के बाद उसे रिहा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

कारोबारी ने डर और शर्म की वजह से मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की, लेकिन शुक्रवार को वह ज्योति नगर थाने पहुंचा और उसके साथ हुई भयावह घटना के बारे में बताया. जहां एसीपी गोकलपुरी ने व्यक्तिगत रूप से उसे सुना और परामर्श दिया.

उनकी शिकायत पर उपरोक्त मामला दर्ज किया गया और जबरन वसूली करने वालों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया. कई जगह छापेमारी के बाद वारदात में शामिल आमिर इकबाल, फिरोज और मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया. आमिर के खिलाफ पहले से अपहरण और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है. मोहम्मद अशरफ के खिलाफ चोरी और हत्या के 5 मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस इस गैंग में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.