ETV Bharat / state

Raahgiri Day: 18 जून को राहगीरी दिवस का आयोजन करेगा दिल्ली नगर निगम, जानें क्या है इसका उद्देश्य - राहगीरी दिवस का आयोजन करेगा दिल्ली नगर निगम

दिल्ली नगर निगम आगामी 18 जून को राहगीरी दिवस का आयोजन करने जा रहा है. कार्यक्रम के तहत कई रोचक प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी. एमसीडी ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.

Delhi Municipal Corporation
Delhi Municipal Corporation
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: जी-20 कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली पुलिस, राहगीरी फाउंडेशन, एफआईए फाउंडेशन, पीएमएनसीएच और नागरो संगठन के सहयोग से 18 जून 2023 को चांदनी चौक में 'राहगीरी दिवस' कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस नागरिक उत्सव का आयोजन, चांदनी चौक-टाउन हॉल से गुरुद्वारा शीश गंज साहिब तक किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम और अन्य संस्थाओं की साझेदारी में किए जा रहे इस दिवस का आयोजन सतत परिवहन को बढ़ावा देने, वायु प्रदूषण को कम करने और सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित व सुलभ सड़कों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.

राहगीरी दिवस के उत्सव के तहत एमसीडी, सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आयोजन स्थल की सड़क पर आवाजाही को नियंत्रित करेगा और उसे कम उत्सर्जन वाला क्षेत्र बनाएगा. इससे लोगों को चलने, साइकिल चलाने और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक सुरक्षित और सुखद वातावरण मिलेगा. इस दौरान खेल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कठपुतली कार्यक्रम, योग, नृत्य, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, प्रेरक भाषण के साथ कई अन्य मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें-MCD Sanitation Workers: एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक के कार्यालय का किया घेराव

आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऐसे सार्वजनिक स्थलों का बढ़ावा देना है जो सतत विकास, समावेशी विकास और विकासुन्मुख सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करते हों. इसके लिए नगर निगम द्वारा लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की गई है. नगर निगम को आशा है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य बनाने में अपना योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें-पार्क में बेकार पड़े सामान से एमसीडी ने साहिब सिंह वर्मा पार्क को बनाया सुंदर

नई दिल्ली: जी-20 कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली पुलिस, राहगीरी फाउंडेशन, एफआईए फाउंडेशन, पीएमएनसीएच और नागरो संगठन के सहयोग से 18 जून 2023 को चांदनी चौक में 'राहगीरी दिवस' कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस नागरिक उत्सव का आयोजन, चांदनी चौक-टाउन हॉल से गुरुद्वारा शीश गंज साहिब तक किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम और अन्य संस्थाओं की साझेदारी में किए जा रहे इस दिवस का आयोजन सतत परिवहन को बढ़ावा देने, वायु प्रदूषण को कम करने और सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित व सुलभ सड़कों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.

राहगीरी दिवस के उत्सव के तहत एमसीडी, सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आयोजन स्थल की सड़क पर आवाजाही को नियंत्रित करेगा और उसे कम उत्सर्जन वाला क्षेत्र बनाएगा. इससे लोगों को चलने, साइकिल चलाने और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक सुरक्षित और सुखद वातावरण मिलेगा. इस दौरान खेल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कठपुतली कार्यक्रम, योग, नृत्य, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, प्रेरक भाषण के साथ कई अन्य मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें-MCD Sanitation Workers: एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक के कार्यालय का किया घेराव

आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऐसे सार्वजनिक स्थलों का बढ़ावा देना है जो सतत विकास, समावेशी विकास और विकासुन्मुख सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करते हों. इसके लिए नगर निगम द्वारा लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की गई है. नगर निगम को आशा है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य बनाने में अपना योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें-पार्क में बेकार पड़े सामान से एमसीडी ने साहिब सिंह वर्मा पार्क को बनाया सुंदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.