नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली नगर निगम की तरफ से आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उपराज्यपाल ने शाहदरा ड्रेन के आसपास सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. उपराज्यपाल झाड़ू लगाते, गंदगी उठाते और पौधों की छटाई करते हुए नजर आए. इस मौके पर स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा और दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे.
विनय कुमार सक्सेना ने शाहदरा ड्रेन की सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वछता का संदेश दिया गया, जिसे देखकर उपराज्यपाल ने कलाकारों की प्रशंसा की. कार्यक्रम में शामिल बच्चों से भी उपराज्यपाल ने मुलाकात की और उन्हें अपने आसपास साफ सफाई रखने और लोगों लोगों को इसके बारे में बताने के लिए भी कहा.
मंडी हाउस गोलचक्कर के पास सफाईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत रविवार को साहित्य अकादेमी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंडी हाउस गोलचक्कर की सफाई की. सफाई अभियान ठीक 10 बजे शुरू हुआ. सभी कर्मचारियों ने फीरोजशाह मार्ग और कॉपरनिकस मार्ग के फुटपाथ और बगीचे को साफ किया. यहां स्थित रुसी कवि पुश्किन के स्मारक और आर्ट डिस्ट्रिक्ट चबूतरे को विशेषतौर पर साफ किया गया. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक घंटे से ज्यादा का श्रमदान किया.
ग्रेटर नोएडा में भी सफाई अभियानः ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म मार्केट में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया. इसमें गौतम बुद्ध नगर में केंद्रीय जीएसटी विभाग से संयुक्त आयुक्त निशा वर्मा, उपयुक्त जीएसटी सौम्या गुप्ता एवं जगत फार्म व्यापार मंडल के संयुक्त नेतृत्व में सड़क पर झाड़ू लगाकर महात्मा गांधी के सपनों को सरकार करने के लिए स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. प्रारंभ महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रेष्ठ भारत बनाने के संकल्प के साथ किया गया. इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छ भारत बनाने की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें : Swachhata Hi Seva Abhiyan : डॉक्टरों ने एम्स परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कर्मचारियों को किया मोटीवेट
ये भी पढ़ें : जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने सड़कों की सफाई कर 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत की, लोगों से शामिल होने की अपील की