नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ में एक बार फिर आग लग गई है. आग लगने से इलाके में धुएं का गुब्बार फैल गया है. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है और आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट में भीषण आग लग गई. कूड़े के पहाड़ के एक बड़े हिस्से पर आग की लपटें निकलने लगी और चारों तरफ धुएं का गुब्बार फैल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाजीपुर लैंडफिल साइट से वह लोग ऐसे ही परेशान हैं. लैंडफिल साइट पर लगने वाली आग उनकी परेशानियों को और भी बढ़ा देती है. लैंडफिल साइट पर आए दिन आग लगी रहती है, जिस से निकलने वाले घुए से आसपास सांस लेना भी दूभर हो जाता है. सांस से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बच्चों को ज्यादा परेशानिया होती है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Fire: करावल नगर की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, महिला सहित दो घायल
बता दें, दिल्ली नगर निगम के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर यमुनापार क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को डंप किया जाता है. वर्षों से फेंके जा रहे कूड़े की वजह से यहां पर कूड़े का पहाड़ बन गया है. कूड़े के निस्तारण की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से कूड़े का पहाड़ लगातार बढ़ता गया. इसकी ऊंचाई क़ुतुब मीनार की ऊंचाई के बराबर पहुंच गई थी. कूड़े का पहाड़ ढहने से कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. हालांकि कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. गाज़ीपुर लैंडफिल साइट में मशीनें लगाई गई है, जो कूड़े का निस्तारण कर रही है. इसके साथ ही कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट भी लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, झुलसने से दो महिलाओं की मौत