ETV Bharat / state

दिल्ली के डिजाइनर दीयों की देश विदेश में डिमांड - दिल्ली के डिजाइनर

एक बार फिर मिट्टी के दीयों से सभी के घर आंगन रोशन होंगे. हम कितनी भी बिजली की लड़ियां, झालर और रंग बिरंगी रोशनी वाली लाइटें लगा लें, लेकिन दीये के बिना दिवाली अधूरी होती है. मौजूदा समय में दीयों में भी बहुत सारी डिजाइन आने लगी हैं. इन्हीं डिजाइनर दीयों में सबसे ज्यादा डिमांड में दिल्ली के डिजाइनर दीयों (Delhi designer diyas are in demand) की है.

Delhi designer diyas are in demand
Delhi designer diyas are in demand
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: दिवाली को दीयों का पर्व है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि रोशनी के इस त्योहार पर दिल्ली के उत्तम नगर, बिंदापुर और अन्य इलाकों में बनने वाले दीये खासतौर पर डिजाइनर दीये दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों और विदेश (Delhi designer diyas are in demand) भी जाते हैं.

दिल्ली के उत्तम नगर के प्रजापति कॉलोनी में इन दिनों दिन-रात कुम्हार सामान्य दीये, डिजाइनर दीये, अन्य सजावट के सामान होम डेकोरेटिव आइटम्स जो मिट्टी के बनाए जाते हैं, उसे बनाने में जुटे हुए हैं. यहां का बना सामान हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के अलावा डिजाइनर दीये कि विदेश में भी मांग है.

दिल्ली के डिजाइनर दीयों की देश विदेश में डिमांड

ये भी पढ़ें: Deepawali 2022 : भगवान राम की चरण रज है इन दीयों में, ओरछा की मिट्टी से तैयार करने की परंपरा

दीये बनाने वालों का कहना है कि कोरोना ने 2 साल कारोबार को चौपट कर दिया था, लेकिन इस बार बाजार में दीयों की मांग बढ़ी है, खारतौर पर डिजाइनर दीयों की मांग सबसे ज्यादा है. हालांकि लगातार बढ़ती महंगाई का असर इनके काम को भी प्रभावित कर रहा है. इनकी मानें तो दीये बनाने में जिस मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है वह मिट्टी हरियाणा से आती है और इस बार मिट्टी के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं दीये को पकाने के लिए लकड़ी के जिस बुरादे का इस्तेमाल किया जाता है उस के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. लेकिन लागत के हिसाब से इनके दीयों के दाम नहीं बढ़ पाए हैं, जिसके कारण इन्हें जितना मुनाफा होना चाहिए उतना नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ें: दिवाली नजदीक आते ही मिट्टी के दीये बनाने का काम तेज

इनका कहना है कि दीयों की डिमांड दिल्ली और दिल्ली के बाहर से जरूर आ रहे हैं, लेकिन दीये के दाम बढ़ने के बाद लोग इन्हें पहले के दामों पर ही दीये देने के लिए मजबूर करते हैं. अब ऐसे में इस सीजन के खत्म होने के बाद इनके लिए बेकार हो जाएंगे इसलिए मजबूरी में इन्हें औने-पौने दामों में दीये बेचने पड़ते हैं. इसके बावजूद ये खुश हैं कि इस साल 2 साल के अंतराल के बाद इनके काम ने रफ्तार पकड़ी है. उससे भी ज्यादा खुशी इन्हें इस बात की है कि इनके द्वारा बनाए गए दीये देश के कई हिस्से में जगमगाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिवाली को दीयों का पर्व है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि रोशनी के इस त्योहार पर दिल्ली के उत्तम नगर, बिंदापुर और अन्य इलाकों में बनने वाले दीये खासतौर पर डिजाइनर दीये दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों और विदेश (Delhi designer diyas are in demand) भी जाते हैं.

दिल्ली के उत्तम नगर के प्रजापति कॉलोनी में इन दिनों दिन-रात कुम्हार सामान्य दीये, डिजाइनर दीये, अन्य सजावट के सामान होम डेकोरेटिव आइटम्स जो मिट्टी के बनाए जाते हैं, उसे बनाने में जुटे हुए हैं. यहां का बना सामान हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के अलावा डिजाइनर दीये कि विदेश में भी मांग है.

दिल्ली के डिजाइनर दीयों की देश विदेश में डिमांड

ये भी पढ़ें: Deepawali 2022 : भगवान राम की चरण रज है इन दीयों में, ओरछा की मिट्टी से तैयार करने की परंपरा

दीये बनाने वालों का कहना है कि कोरोना ने 2 साल कारोबार को चौपट कर दिया था, लेकिन इस बार बाजार में दीयों की मांग बढ़ी है, खारतौर पर डिजाइनर दीयों की मांग सबसे ज्यादा है. हालांकि लगातार बढ़ती महंगाई का असर इनके काम को भी प्रभावित कर रहा है. इनकी मानें तो दीये बनाने में जिस मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है वह मिट्टी हरियाणा से आती है और इस बार मिट्टी के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं दीये को पकाने के लिए लकड़ी के जिस बुरादे का इस्तेमाल किया जाता है उस के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हो गई है. लेकिन लागत के हिसाब से इनके दीयों के दाम नहीं बढ़ पाए हैं, जिसके कारण इन्हें जितना मुनाफा होना चाहिए उतना नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ें: दिवाली नजदीक आते ही मिट्टी के दीये बनाने का काम तेज

इनका कहना है कि दीयों की डिमांड दिल्ली और दिल्ली के बाहर से जरूर आ रहे हैं, लेकिन दीये के दाम बढ़ने के बाद लोग इन्हें पहले के दामों पर ही दीये देने के लिए मजबूर करते हैं. अब ऐसे में इस सीजन के खत्म होने के बाद इनके लिए बेकार हो जाएंगे इसलिए मजबूरी में इन्हें औने-पौने दामों में दीये बेचने पड़ते हैं. इसके बावजूद ये खुश हैं कि इस साल 2 साल के अंतराल के बाद इनके काम ने रफ्तार पकड़ी है. उससे भी ज्यादा खुशी इन्हें इस बात की है कि इनके द्वारा बनाए गए दीये देश के कई हिस्से में जगमगाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.