नई दिल्लीः सफाई कर्मचारी आयोग के समक्ष पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आला अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों, अधिकारों और मामलों को लेकर करोल बाग स्थित आयोग कार्यालय में बैठक आयोजित हुई.
दिल्ली सफाई आयोग की EDMC से बैठक
बैठक के दौरान आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बारी-बारी से एजेंडा में शामिल सभी प्रमुख मांगों को निगम अधिकारियों के समक्ष रखा. जिनमें प्रमुख रूप से, कर्मचारियों के पहचान पत्र, वेतन स्लिप, करूणामूलक आधार पर बोर्ड का गठन, नियमतिकरण, पेंशन, अंतिम लाभांश सम्बंधी बाकी मांगें शामिल रही. जिसमें एक सप्ताह के अंदर सभी रुके हुए कार्य तुरंत चालू करने के दिशा निर्देश भी जारी किए.
कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए बोर्ड
करूणामूलक आधार पर नियुक्ति के सम्बंध में आगामी सप्ताहंत तक बोर्ड गठन और नियमतिकरण के मामले में प्रथम चरण में साल अप्रैल 1996 से मार्च 1998 के सभी 1772 लेफ्ट आउट केसों का नियमतिकरण शुरू किया जाएगा. जिसके लिए पूर्वी निगम में रिक्त पदों की संख्या भी तकरीबन 2500 है. जिससे सभी कर्मचारी नियमित किये जा सकते है.
सफाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि आगामी 12 जून को पुनः पूर्वी निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. जिसमें संतोषजनक कार्य नहीं होने पर कानूनी या संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दोषी या लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.