नई दिल्ली: इन दिनों राजधानी दिल्ली में कूड़े की राजनीति काफी गरम है. इसी सिलसिले में शनिवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा किया. इस मौके पर उनके साथ दिल्ली प्रदेश जनरल सेक्रेटरी हर्ष मल्होत्रा, नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह, विधायक अनिल बाजपेई के साथ ही बीजेपी के कई पार्षद और नेता मौजूद थे. इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से निगम में आप की सरकार बनी है, तबसे दिल्ली में कूड़े के निस्तारण में फर्जी बिलिंग और भ्रष्टाचार के चलते पहाड़ की ऊंचाइयां बढ़ने लगी है. अरविंद केजरीवाल सिर्फ पर्यटन के लिए और फोटो खिंचवाने के लिए लैंडफिल साइट पर आते हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाइयां लगातार कम हो रही थी, लेकिन जब से निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से एक बार फिर गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाइयां बढ़ रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गाजीपुर लैंडफिल साइट में रोजाना 2500 मैट्रिक टन कूड़ा आता हैं, जिसमें 1300 मैट्रिक टन कूड़ा के निस्तारण का दावा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि महज से 500 से 700 टन कूड़े का ही निस्तारण रोजाना हो पा रहा है.
गाजीपुर लैंडफिल साईट पर रोजाना 1200 से 1300 टन कूड़े का ढेर जमा हो रहा है. कूड़े के पहाड़ को कम करने का दावा किया जा रहा था, वह बिलकुल झूठ हैं. कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है. भाजपा सरकार के वक्त गाजीपुर लैंडफिल साइट पर 4500 मैट्रिक टन कूड़े का रोजाना निस्तारण हो रहा था जिससे कूड़े के पहाड़ की ऊंचाइयां कम हो रही थी. आज भी जो मशीन कूड़े का निस्तारण में लगी है, वह भाजपा सरकार के वक्त लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में पानी की आपूर्ति के लिए समीक्षा बैठक, ग्राउंड वाटर के इस्तेमाल पर फोकस