नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक गाड़ी में युवक का शव मिला है. युवक की पहचान हो गई है, जो मेरठ का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. फिलहाल ये युवक गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की एक सोसाइटी में रह रहा था. गाड़ी भी पॉश इलाके में ही मिली है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है. जहां पर ग्रे कलर की गाड़ी में एक युवक के शव मिलने की सूचना सोमवार दोपहर पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत क्राइम सीन को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी. साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गाड़ी की फॉरेंसिक जांच कराई गई है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक व्यक्ति की पहचान अक्षत अग्रवाल के रूप में की गई है. वह मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है. वह गाजियाबाद की एक सोसाइटी में किराये पर रह रहा था. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उसकी मौत कैसे हुई है.
एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, लाश पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के ये कह पाना मुश्किल होगा कि आखिरी मौत कैसे हुई है. पुलिस सुसाइड और हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. दिनदहाड़े एक गाड़ी में एक युवक का शव मिलने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है जिससे कोई सुराग मिल सके. पुलिस इस बात से भी इंकार नहीं कर रही है कि यह हार्टअटैक का मामला हो सकता है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है. आसपास के लोगों से भी पुलिस बात कर रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: पैसे के लेन-देन में मजदूरों ने ठेकेदार को चाकू से गोदा, जानिए पूरा मामला