नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के एक होटल के कमरे में एक पुलिसकर्मी की लाश संदिग्ध परिस्थिति में मिली है. मृतक हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 113 थाने में तैनात थे. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, इसलिए पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है.
होटल के स्टाफ ने दी जानकारी
मामला गाजियाबाद में कोतवाली इलाके का है, जहां पर मरीना होटल में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में होने की सूचना होटल स्टाफ ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की. शव के पास से मिले दस्तावेज से मृतक की पहचान रवि मिश्रा के रूप में हुई. रवि मिश्रा हेड कांस्टेबल थे, जिनकी वर्तमान नियुक्ति नोएडा सेक्टर 113 थाने में थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे इसे सुसाइड माना जा सके. जाहिर है मामला संदिग्ध मौत का है, इसलिए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे.
किससे मिलने आए थे हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा
अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि होटल में रवि मिश्रा किस व्यक्ति से मिलने के लिए आए थे. जब उनकी तैनाती पास के गौतमबुद्ध नगर में ही थी तो वह होटल में आकर क्यों ठहरे होंगे? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस पता लगाना चाहती है. होटल के सीसीटीवी भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं और उनके आधार पर भी यह पता लगाया जा रहा है कि होटल में उनसे मिलने के लिए कौन आया था? हालांकि एक तीसरा एंगल भी है जिस पर पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह हार्टअटैक या फिर फूड पॉइजनिंग का मामला तो नहीं है. रवि मिश्रा के मोबाइल फोन को भी चेक किया जा रहा है जिससे पता लगाया जा सके कि उन्होंने होटल में आने के बाद किस किस व्यक्ति से बात की थी.। पुलिस ने इस मामले में होटल के स्टाफ से भी आगे की पूछताछ की है.