नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक पेड़ से युवक का लटका शव देखा. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर थाना पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मान रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने के लिए खुद को पेड़ से लटक गया होगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसका नाम अजय शर्मा पुत्र सिद्धार्थ शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी गली नंबर 6 खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद है. उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला है कि वह मजदूरी करता था. मानसिक तनाव के चलते पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में युवक की हत्या कर पार्क में फेंका शव, अब तक नहीं हुई पहचान
परिजनों ने नहीं दी शिकायतः युवक की मौत के मामले को पुलिस टीम लगाकर गंभीरता से जांच कर रही है. तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा. साथ ही अभी तक उसके परिजन की तरफ से किसी के खिलाफ कोई तहरीर या शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस के अनुसार शिकायत या तहरीर प्राप्त होने के बाद अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.