ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने मोदी सरकार के 9 साल की गिनाई उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा निशाना

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:12 PM IST

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उसकी उपलब्धियां जनता तक पहुचायी जा रही है. इसी के तहत ग्रेटर नोएडा में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के द्वारा गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

ncr news
नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष

नई दिल्ली/नोएडा: केंद्र की मौदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों को लेकर बीजेपी की तरफ से ग्रेटर नोएडा के हेरिटेज क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दादरी विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की 9 साल के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाएं गिरवाई. इस दौरान दादरी विधायक के साथ जिला अध्यक्ष विजय भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि आज भारत का नाम दुनिया में शक्तिशाली देशों के रूप में उभरा है. गरीब, मजदूर, किसान, शोषित पिछड़ों के लिए बहुत काम हुए हैं. गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना, जनधन खाता योजना, फसल बीमा योजना, शौचालय योजना, उज्वला योजना सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, जिससे देश की जनता को लाभ हो रहा है. जनता के लिए किए गए कार्यों के बल पर तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि इन 9 वर्षों में अभूतपूर्व ऐतिहासिक 711 करोड़ का काम दादरी विधानसभा में हुआ है. जिनमें एक लाइब्रेरी, स्कूल, कॉलेज, सड़क, नाली आदि पर खर्च किया गया है. हम और हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर करना है. तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि केंद्र में 2004 से लेकर 2014 तक 10 साल कांग्रेस की सरकार रही और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे. इस दौरान कोई विकास नहीं हुआ. देश के बेशकीमती दस साल बर्बाद हो गए. इसलिए मनमोहन की सरकार को विलुप्त शताब्दी सरकार कहेंगे. भारत के दस साल इस रिमोट कंट्रोल की सरकार के कारण बर्बाद हो गए.

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने दिल्ली में बताई मोदी सरकार की उपलब्धि

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि आम आदमी तक नहीं पहुंची थी. बीच में भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी को उसका लाभ नहीं मिलता था. अब मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए पात्र व्यक्ति के खाते में सीधे रकम भेजी जाती है, जिससे योजना का पूरा लाभ पात्र व्यक्ति को आसानी से मिल जाता है.

ये भी पढ़ें : मीनाक्षी लेखी बोलीं- महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया

नई दिल्ली/नोएडा: केंद्र की मौदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों को लेकर बीजेपी की तरफ से ग्रेटर नोएडा के हेरिटेज क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दादरी विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की 9 साल के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाएं गिरवाई. इस दौरान दादरी विधायक के साथ जिला अध्यक्ष विजय भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि आज भारत का नाम दुनिया में शक्तिशाली देशों के रूप में उभरा है. गरीब, मजदूर, किसान, शोषित पिछड़ों के लिए बहुत काम हुए हैं. गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना, जनधन खाता योजना, फसल बीमा योजना, शौचालय योजना, उज्वला योजना सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, जिससे देश की जनता को लाभ हो रहा है. जनता के लिए किए गए कार्यों के बल पर तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि इन 9 वर्षों में अभूतपूर्व ऐतिहासिक 711 करोड़ का काम दादरी विधानसभा में हुआ है. जिनमें एक लाइब्रेरी, स्कूल, कॉलेज, सड़क, नाली आदि पर खर्च किया गया है. हम और हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर करना है. तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि केंद्र में 2004 से लेकर 2014 तक 10 साल कांग्रेस की सरकार रही और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे. इस दौरान कोई विकास नहीं हुआ. देश के बेशकीमती दस साल बर्बाद हो गए. इसलिए मनमोहन की सरकार को विलुप्त शताब्दी सरकार कहेंगे. भारत के दस साल इस रिमोट कंट्रोल की सरकार के कारण बर्बाद हो गए.

ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने दिल्ली में बताई मोदी सरकार की उपलब्धि

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि आम आदमी तक नहीं पहुंची थी. बीच में भ्रष्टाचार के कारण आम आदमी को उसका लाभ नहीं मिलता था. अब मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए पात्र व्यक्ति के खाते में सीधे रकम भेजी जाती है, जिससे योजना का पूरा लाभ पात्र व्यक्ति को आसानी से मिल जाता है.

ये भी पढ़ें : मीनाक्षी लेखी बोलीं- महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.