ETV Bharat / state

नोएडा में साइबर फ्रॉड के दो मामलों में लाखों रुपये की ठगी - साइबर ठगी के मामले सामने आए

नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों के साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं, जिसमें ठगों ने कई लाख रुपये की ठगी की. पुलिस ने कहा है कि जांच शुरू कर दी गई है और मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Cyber ​​fraudsters cheated lakhs of rupees
Cyber ​​fraudsters cheated lakhs of rupees
author img

By

Published : May 21, 2023, 2:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में साइबर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही दो मामले नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में सामने आए. पहले मामले में साइबर ठगों ने विदेश से पार्सल आने के नाम पर बुजुर्ग को फंसाया, जिसमें उन्होंने 2 लाख 47 हजार रुपये की ठगी की. इस बारे में थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सेक्टर 49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 47 के सी- ब्लॉक में रहने वाले शंभू प्रसाद ममगई (पुत्र तेजराम ममगई) ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि सात मई को उसे एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मुंबई साइबर सेल से बोल रहा है और उनके नाम से एक पार्सल आया है, जो खालिस्तान से जुड़ा हुआ है. ठगों ने यह भी बताया कि कनाडा में रहने वाले किसी हरदीप सिंह ने उसकी आईडी के माध्यम से इस पार्सल को बुक किया है, जिसके अंदर तीन पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, 4 सिम कार्ड हैं और उसे होल्ड पर रखा गया है. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया था.

पीड़ित ने उसे बताया कि उसका इस पार्सल से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन फोन करने वाले ने कहा कि अगर किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो साइबर क्राइम मुंबई से संपर्क कीजिए. इसके बाद आरोपी ने कथित रूप से साइबर क्राइम के एक अधिकारी से पीड़ित की बात करवाई, जिसने कहा कि पार्सल में खालिस्तान से जुड़ी सामग्री के कारण आपको जेल जाना पड़ेगा. इससे पीड़ित डर गया. वहीं फर्जी साइबर सेल के दरोगा ने उसे एक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का नंबर दिया और कहा कि ये व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है. पीड़ित के फोन करने पर खुद को सरकारी वकील बताने वाले व्यक्ति ने मदद करने के नाम पर 2,47,600 रूपए ठग लिए.

वहीं दूसरे मामले में नोएडा के थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि एक ठग ने उससे लोन देने वाली कंपनी के नाम पर संपर्क किया था. उसने कहा कि आप अपना ई-वॉलेट चालू करवा लीजिए. इसपर पीड़ित ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया. लेकिन ठग ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और उसके बैंक की जानकारी हासिल करके उनके खाते से 29,097 रुपए निकाल लिए. थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में सेक्टर 120 के लॉरेल सोसायटी के निवासी पदम दत्त भट्ट (पुत्र नारायण दत्त भट्ट ) शिकायत दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 23 करोड़ का लगा चुके हैं चूना

दो थाना क्षेत्रों में हुई साइबर ठगी के संबंध में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि दोनों ही मामलों में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संबंधित थाने की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले में खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों के साथ हुई साइबर ठगी

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में साइबर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही दो मामले नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों में सामने आए. पहले मामले में साइबर ठगों ने विदेश से पार्सल आने के नाम पर बुजुर्ग को फंसाया, जिसमें उन्होंने 2 लाख 47 हजार रुपये की ठगी की. इस बारे में थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सेक्टर 49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 47 के सी- ब्लॉक में रहने वाले शंभू प्रसाद ममगई (पुत्र तेजराम ममगई) ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि सात मई को उसे एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मुंबई साइबर सेल से बोल रहा है और उनके नाम से एक पार्सल आया है, जो खालिस्तान से जुड़ा हुआ है. ठगों ने यह भी बताया कि कनाडा में रहने वाले किसी हरदीप सिंह ने उसकी आईडी के माध्यम से इस पार्सल को बुक किया है, जिसके अंदर तीन पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, 4 सिम कार्ड हैं और उसे होल्ड पर रखा गया है. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बताया था.

पीड़ित ने उसे बताया कि उसका इस पार्सल से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन फोन करने वाले ने कहा कि अगर किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो साइबर क्राइम मुंबई से संपर्क कीजिए. इसके बाद आरोपी ने कथित रूप से साइबर क्राइम के एक अधिकारी से पीड़ित की बात करवाई, जिसने कहा कि पार्सल में खालिस्तान से जुड़ी सामग्री के कारण आपको जेल जाना पड़ेगा. इससे पीड़ित डर गया. वहीं फर्जी साइबर सेल के दरोगा ने उसे एक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का नंबर दिया और कहा कि ये व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है. पीड़ित के फोन करने पर खुद को सरकारी वकील बताने वाले व्यक्ति ने मदद करने के नाम पर 2,47,600 रूपए ठग लिए.

वहीं दूसरे मामले में नोएडा के थाना सेक्टर-113 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई, कि एक ठग ने उससे लोन देने वाली कंपनी के नाम पर संपर्क किया था. उसने कहा कि आप अपना ई-वॉलेट चालू करवा लीजिए. इसपर पीड़ित ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया. लेकिन ठग ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और उसके बैंक की जानकारी हासिल करके उनके खाते से 29,097 रुपए निकाल लिए. थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में सेक्टर 120 के लॉरेल सोसायटी के निवासी पदम दत्त भट्ट (पुत्र नारायण दत्त भट्ट ) शिकायत दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 23 करोड़ का लगा चुके हैं चूना

दो थाना क्षेत्रों में हुई साइबर ठगी के संबंध में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि दोनों ही मामलों में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संबंधित थाने की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले में खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों के साथ हुई साइबर ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.