नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में हर रोज साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. शनिवार को भी दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों के साथ जलसाजी का मामला सामने आया है. शनिवार को दर्ज दोनों मामलों में करीब 1 लाख 60 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. दोनों ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डिलीवरी एजेंट बताकर ठगी: पहला मामला नोएडा थाना सेक्टर 126 का है जहां साइबर ठगों ने सेक्टर 126, रायपुर में रहने वाले एक युवक को अपने झांसे में फंसाकर उसके साथ एक लाख रुपये की ठगी कर लिए हैं. इसको लेकर उन्होंने सेक्टर 126 थाने में केस दर्ज कराया है. थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी गई शिकायत में सूरज कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ऑनलाइन एक सामान का ऑर्डर दिया था. इस दौरान उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया था. आरोपी ने बताया वह डिलीवरी एजेंट बोल रहें है. आरोपी ने सामान की डिलीवरी करने से पहले उसका ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा.
इस दौरान आरोपियों ने उनके पास एक क्यूआर कोड भेजा. जिसको जैसे ही उस कोड पर क्लिक किया, उनका फोन हैक हो गया और जालसाजों ने कई बार में उनके खाते से यूपीआई के जरिए कुल एक लाख 55 सौ रुपये निकाल लिए. बैंक से रुपये कटने का मैसेज आने के बाद उनको ठगी की जानकारी हुई. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
एटीएम कार्ड बदलकर 54 हजार ठगे: दूसरा मामला थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बालाजी कॉलोनी का है. पीड़िता लिली यादव ने शिकायत में बताया कि बीते दिनों अचानक से उसे कुछ रुपये की आवश्यकता पड़ गई. ऐसे में लिली छिजारसी स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए पहुंची. किसी कारण से महिला का कार्ड मशीन के अंदर जा नहीं रहा था. इतने में दो युवक उसकी मदद के लिए अंदर घुसे और कार्ड को पलक झपकते ही बदल लिया. जब मशीन से पैसे नहीं निकले तो महिला घर वापस आ गई.
इसी दौरान आरोपियों ने महिला के कार्ड का इस्तेमाल करते हुए रकम निकाल ली. मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आने पर जब महिला ने कार्ड को चेक किया तो वह किसी दूसरे व्यक्ति का था. बूथ के अंदर ही मदद के बहाने आरोपियों ने महिला ने पिन संबंधी जानकारी भी हासिल कर ली थी. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एटीएम बूथ के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. कई अन्य क्षेत्रों में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो मदद के बहाने लोगों का कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पेटीएम साउंड बॉक्स के किराए का शुल्क को माफ करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार