नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने कारोबारी से 90 लाख रुपये हड़पने के मामले में एक सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान की पहचान अमित राजपूत के रूप में हुई है, जोकि सीआरपीएफ में एक कांस्टेबल के पद पर तैनात है.
आरोपी सीआरपीएफ जवानों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी देता है. आरोपी अमित राजपूत के पास से पुलिस ने 26 लाख 94 हज़ार रुपये बरामद किए हैं.
जानें क्या था मामला ?
डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि नोएडा की एक ऑनलाइन सर्विस कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले एक युवक ने शिकायत दर्ज कराया था.
मामला शनिवार शाम का है. आरोपी अक्षरधाम मंदिर के पास 90 लाख रुपये नकद के बदले ऑनलाइन करेंसी लेने आया था, मगर रकम देने आए युवकों ने पिस्टल के बल पर उससे रकम तो ले ली और उसे ऑनलाइन करेंसी नहीं दी. वह उसे रोड पर छोड़कर भाग गए.
जांच में पता चला कि जिस गाड़ी से आरोपी पैसा लेने आया था, उस गाड़ी के नम्बर प्लेट की जगह राजपूत लिखा था. जिसके आधार पर तहकीकात आगे बढ़ाई गयी और अमित राजपूत को कैंप से गिरफ्तार कर लिया गया. अमित सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और बटालियन के जवानों का बॉक्सिंग कोच भी देता है.
ई-मनी ट्रांसफर कंपनी से जुड़े तार
पुलिस के मुताबिक ये पूरा खेल नेटेलर कंपनी से जुडा है. नेटेलर नामक कंपनी ई-मनी ट्रांसफर करनी की सुविधा देती है. कई देशों में इस कंपनी पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
हालांकि भारत में ये कंपनी दो निजी बैंकों के साथ काम कर रही है. कोई भी शख्स इस पर अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट बना सकता है.
अमित ने इसी साइट के जरिए रकम लेकर ऑनलाइन करेंसी देने की बात की थी. ये भी बताया गया है कि इस कंपनी के माध्यम से बैंक अकाउंट में आने वाली रकम के बारे में बैंक कर्मचारी कोई सवाल नहीं करते हैं. इसके जरिए कितनी भी रकम इधर से उधर की जा सकती है.
फिल्हाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड ले लिया है और वारदात में शामिल उसके साथी की तलाश कर रही है.