नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होते ही शराब के ठेके पर भीड़ उमड़ पड़ी है. भारी तादाद में लोग शराब खरीदने के लिए शराब के ठेके पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शराब ठेके पर पहुंचे हैं, लेकिन भीड़ नियंत्रण से बाहर नजर आ रही है.
पढ़ें-केजरीवाल सरकार ने लगाया 6 दिन का लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना संक्रमण की बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद ने राजधानी दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवा खुली रहेंगी. लॉकडाउन की घोषणा होते ही भारी तादाद में लोग शराब खरीदने के लिए शराब के ठेके पर पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से गाजीपुर इलाके सहित ज्यादातर ठेके पर लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है.
राजौरी गार्डेन में ठेके के सामने लगी लाइनें
लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद ही शराब के ठेके के बाहर लाइनें लग गई हैं. राजौरी गार्डेन में लोग शराब खरीदने ठेके पर पहुंच गए हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी खूब उड़ी हैं. यह हाल दिल्ली के तमाम इलाकों में देखने को मिल रहा है.