नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने 23 तारीख की सुबह तड़के दो बदमाशों को एक सोसाइटी से पकड़ा जिनमें से एक बदमाश को पुलिस लूट का सामान बरामद करने के लिए लेकर गई. लेकिन जिस जगह पर लूट का सामान गड्ढे में दबाया हुआ था उसी जगह पर बदमाश ने एक तमंचा भी दबाया हुआ था जैसे ही आरोपी को लेकर पुलिस उस जगह पहुंची आरोपी ने गड्ढे में से तमंचा निकाल और पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाश घायल हो गया.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है जहां पर 18 तारीख को एक महिला ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनसे सोने की चेन छीन ली है. इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे पुलिस मैनुअल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद ले रही थी और आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही थी. 23 तारीख की सुबह तड़के पुलिस ने साहिबाबाद की दिव्या सिटी सोसाइटी के फ्लैट में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके नाम सनी और दिलशाद हैं जिनमें से सनी पर 32 अपराधिक मुकदमे में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : गोगी गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, मुखमेलपुर गांव में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने पूछताछ की तो सनी ने बताया कि उसने लूट का माल सिहानी इलाके में एक जगह पर गड्ढे में दबा रखा है. पुलिस उसे लेकर सुबह तड़के उसी जगह पर गई जहां पर सोने की चेन दबाई हुई थी. लेकिन आरोपी ने वहां पर एक तमंचा भी दबा रखा था. पुलिस के मुताबिकआरोपी ने वहां से तमंचा निकाला और पुलिस पर फायर कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई और सनी घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक सनी पहले भी नोएडा पुलिस पर गोली चला चुका है. कुल मिलाकर सनी एक बड़े किस्म का अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.32 मुकदमों के अलावा अन्य मुकदमों की भी जानकारी पुलिस कर रही है. सनी का टारगेट मुख्य रूप से वह महिलाएं रहती हैं जो सोसाइटी के आसपास मौजूद होती हैं. खासकर बच्चों को स्कूल से लेने जाते समय या मॉर्निंग वॉक पर जाने वाली महिलाओं को सनी और उसका गैंग टारगेट करता है. सोने की चैन भी पुलिस ने बरामद कर ली है.फिलहाल पुलिस का दावा है कि इस आरोपी के पकड़े जाने के बाद चेन स्नेचिंग की वारदातों में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें : गायिजाबाद में युवकों ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों को पीटा, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज