नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी सोमवार को जारी आंकड़ाें के मुताबिक कड़कड़डूमा श्मशान घाट में 6 कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें : रेसलर सागर हत्याकांड: सुशील पहलवान पर एक लाख का इनाम घोषित, मर्डर का है आरोप
गाजीपुर श्मशान घाट में 6 कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया जबकि 11 संदिग्ध शव का कोरोना प्रोटोकोल से अंतिक संस्कार किया गया. इसके साथ ही सीमापुरी श्मशान घाट में कुल 23 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया .
ये भी पढ़ें : दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत
पिछले 24 घंटे में शास्त्री पार्क में और मुल्लाह कॉलोनी के कब्रिस्तान में किसी भी कोरोना संक्रमित या संदिग्ध शव को नहीं दफनाया गया.
एक अप्रैल से अब तक के आंकड़े के मुताबिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 2211 कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार या दफनाया गया है जबकि 596 संदिग्ध शव का अंतिम संस्कार या दफनाया गया है. 1 अप्रैल से अब तक 2807 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के पलायन का फिर गवाह बनती दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल पर उमड़ी भीड़