ETV Bharat / state

Vaccine खत्म, टीकाकरण पर ब्रेक! अब कैसे लड़ी जाएगी कोरोना BF.7 से जंग - District MMG Hospital of Ghaziabad

गाजियाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल और जिला एमएमजी अस्पताल में कोविड टीकाकरण केंद्र पर ताला लटका हुआ है. दरअसल कोविड की आहट के साथ ही लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं लेकिन वहां वैक्सीन ही मौजूद नहीं है. टीकाकरण अधिकारियों का कहना है कि टीका उपलब्ध कराने के लिए डिमांड भेजी गई है. (Covid vaccine finished in Ghaziabad hospitals)

17353479
17353479
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 6:24 PM IST

गाजियाबाद के अस्पतालों में कोविड का टीका खत्म

नई दिल्ली/गाजियाबादः चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दुनियाभर को दहशत में डाल रखा है. लोग इस नए वैरिएंट से काफी डर रहे है. दिल्ली एनसीआर में फिलहाल कोरोना के हालात पूरी तरह से सामान्य है. नए वैरिएंट BF.7 के दस्तक के बीच लोग बूस्टर डोस लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों का रुख कर रहे हैं. कोरोना के खौफ के बीच बूस्टर डोज लगवाने के लिए गाजियाबाद में लोग टीकाकरण केंद्रों का रुख कर रहे हैं. लेकिन लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटना पड़ रहा है. (Covid vaccine finished in Ghaziabad hospitals)

गाजियाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल और जिला एमएमजी अस्पताल में कोविड टीकाकरण केंद्र हैं. दोनों टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जाती है. जिला संयुक्त अस्पताल स्थित को भी टीकाकरण केंद्र पर ताला लटका हुआ है. टीकाकरण केंद्र के दरवाजे पर पोस्टर चस्पा है. जिस पर लिखा है वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. कृपया सहयोग करें. जिला एमएमजी अस्पताल के कमरा नंबर 16 में भी यही हालात हैं. कमरे का दरवाजा बंद है और दरवाजे पर लिखा है. वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल का कहना है कि स्वास्थ विभाग के पास दो हजार वैक्सीन उपलब्ध थी, जो कि पिछले दिनों लोगों लगाई गई. वैक्सीन उपलब्ध ना होने के चलते फिलहाल दो दिनों से टीकाकरण पूरी तरह से बंद है. शासन को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए डिमांड भेजी गई है. वैक्सीन मिलने के बाद वैक्सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा. जिला संयुक्त अस्पताल और जिला एमएमजी अस्पताल में मौजूद टीकाकरण केंद्रों में निशुल्क वैक्सीन लगाई जाती है.

हालांकि जब हमने कोविन ऐप पर देखा तो वहां वैक्सिनेशन के स्लॉट्स मौजूद हैं. ये स्लॉट्स निजी अस्पतालों में मौजूद हैं. जहां वैक्सीन लगवाने के लिए शुल्क देना पड़ेगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष का कहना है वैक्सीन खत्म हो गई है. वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए शासन को भेजा गया है. लगभग दो दिन में वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. वैक्सीन मिलते ही वैक्सिनेशन शुरू कराया जाएगा.

दिल्ली में दिसंबर के पहले 20 दिनों के मुकाबले अब वैक्सीनेशन की रफ्तार करीब दोगुनी हो गई है. 1-20 दिसंबर तक रोजाना औसतन 42,591 लोग वैक्सीन लगवा रहे थे जो अब दोगुनी बढ़कर 82,113 पर पहुंच गई है. 23-24 दिसंबर को तो दोनों दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी.

गाजियाबाद के अस्पतालों में कोविड का टीका खत्म

नई दिल्ली/गाजियाबादः चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दुनियाभर को दहशत में डाल रखा है. लोग इस नए वैरिएंट से काफी डर रहे है. दिल्ली एनसीआर में फिलहाल कोरोना के हालात पूरी तरह से सामान्य है. नए वैरिएंट BF.7 के दस्तक के बीच लोग बूस्टर डोस लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों का रुख कर रहे हैं. कोरोना के खौफ के बीच बूस्टर डोज लगवाने के लिए गाजियाबाद में लोग टीकाकरण केंद्रों का रुख कर रहे हैं. लेकिन लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटना पड़ रहा है. (Covid vaccine finished in Ghaziabad hospitals)

गाजियाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल और जिला एमएमजी अस्पताल में कोविड टीकाकरण केंद्र हैं. दोनों टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जाती है. जिला संयुक्त अस्पताल स्थित को भी टीकाकरण केंद्र पर ताला लटका हुआ है. टीकाकरण केंद्र के दरवाजे पर पोस्टर चस्पा है. जिस पर लिखा है वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. कृपया सहयोग करें. जिला एमएमजी अस्पताल के कमरा नंबर 16 में भी यही हालात हैं. कमरे का दरवाजा बंद है और दरवाजे पर लिखा है. वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल का कहना है कि स्वास्थ विभाग के पास दो हजार वैक्सीन उपलब्ध थी, जो कि पिछले दिनों लोगों लगाई गई. वैक्सीन उपलब्ध ना होने के चलते फिलहाल दो दिनों से टीकाकरण पूरी तरह से बंद है. शासन को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए डिमांड भेजी गई है. वैक्सीन मिलने के बाद वैक्सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा. जिला संयुक्त अस्पताल और जिला एमएमजी अस्पताल में मौजूद टीकाकरण केंद्रों में निशुल्क वैक्सीन लगाई जाती है.

हालांकि जब हमने कोविन ऐप पर देखा तो वहां वैक्सिनेशन के स्लॉट्स मौजूद हैं. ये स्लॉट्स निजी अस्पतालों में मौजूद हैं. जहां वैक्सीन लगवाने के लिए शुल्क देना पड़ेगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष का कहना है वैक्सीन खत्म हो गई है. वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए शासन को भेजा गया है. लगभग दो दिन में वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. वैक्सीन मिलते ही वैक्सिनेशन शुरू कराया जाएगा.

दिल्ली में दिसंबर के पहले 20 दिनों के मुकाबले अब वैक्सीनेशन की रफ्तार करीब दोगुनी हो गई है. 1-20 दिसंबर तक रोजाना औसतन 42,591 लोग वैक्सीन लगवा रहे थे जो अब दोगुनी बढ़कर 82,113 पर पहुंच गई है. 23-24 दिसंबर को तो दोनों दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी.

Last Updated : Dec 30, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.