नई दिल्ली : राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद ने क्षेत्र की 50 बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना का तोहफा दिया. अपर्णा गोयल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उनके क्षेत्र के बच्चियों को मिले इसका प्रयास उनकी तरफ से किया जा रहा है. इसी के साथ उनकी तरफ से 50 जरूरतमंद परिवार की बच्चियों का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला गया. साथ ही उसमें उनकी तरफ से सम्मान राशि के तौर पर पहली किस्त जमा कराई गई.
अपर्णा गोयल ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं में से एक है. पहले जहां बेटियों को बोझ समझा जाता था, लेकिन इस योजना के आने से अब बेटियां बोझ नहीं है. इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर 14 वर्ष की आयु तक सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट में पैसे जमा किए जाते हैं. इस पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.
ये भी पढ़ें : गुरुवार को होगी DDMA की बैठक, इन पाबंदियों में मिल सकती है छूट
इस योजना का मकसद बच्चीयों की आगे की पढ़ाई उनके भविष्य को सुरक्षित करना और उनके जीवन में 18 वर्ष के बाद उच्च शिक्षा के लिए या शादी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.