नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः गौतम बुद्ध नगर जिले के तुगलपुर गांव में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें प्रशस्ति पत्र व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. हाल में जारी नीट के रिजल्ट में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को करप्शन फ्री संगठन द्वारा सम्मानित किया गया.
संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि तुगलपुर गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों ने एक साथ नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके बाद पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है. संगठन ने भी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पगड़ी बांध कर सम्मानित किया है. संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में आजकल बहुत सी प्रतिभाएं क्षेत्र व गांव का नाम रोशन कर रही है, जो बहुत ही सम्मान की बात है.
उन्होंने कहा कि तुगलपुर गांव निवासी संजय भैया की पुत्री संजना चेची, भतीजी प्रियंका चेची और भतीजे सुमित कुमार ने नीट में सफलता हासिल की थी, जिसके लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनके निवास स्थान तुगलपुर गांव जाकर मेधावी छात्रों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को मेहनत और लग्न से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए. जिससे अपने माता-पिता गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें.
इस दौरान करप्शन फ्री इंडिया संगठन की तरफ से संजय भैया, आलोक नागर, प्रेम राज भाटी, बलराज हूण, मास्टर दिनेश नागर, यतेंद्र नागर, प्रेम प्रधान, विजय शर्मा, अजय नागर, कुलबीर भाटी, सुशील प्रधान, देवेंद्र आधाना, नीरज भड़ाना, संदीप भाटी, और रवि चेची सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.