नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक ब्यूटी पार्लर में एक महिला का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः Karnataka Election Result :कर्नाटक में प्यार की जीत हुई है - फारूक अब्दुल्ला
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक 12 मई की रात सूचना खोड़ा इलाके से पुलिस को एक सूचना मिली. एक महिला अपने कुछ साथ के लोगों के साथ थाने पहुंची. तीन व्यक्तियों को थाने में लाया गया था जिनके नाम इब्राहिम, रीवा और बबीता ठाकुर हैं. इनमें से इब्राहिम और रीवा दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले हैं और पति-पत्नी बताए जा रहे हैं. इब्राहिम एक चर्च में कार्यरत हैं और पेशे से पादरी हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि खोड़ा में स्थित बबीता के ब्यूटी पार्लर में बुलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. आरोप लगाया गया है कि वहां पर धर्म परिवर्तन की कोशिश पहले भी हो चुकी है. इस बार भी पीड़ित महिला का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की गई लेकिन उससे पहले ही उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी. जाहिर है मामला बेहद संगीन है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.