ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ब्यूटी पार्लर में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार - Police investigating the case

गाजियाबाद में ब्यूटी पार्लर में धर्म परिवर्तन की दुकान चलाए जाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले हैं. एक आरोपी चर्च में पादरी है. आरोप है कि ब्यूटी पार्लर में बुलाकर एक महिला का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की गई. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 8:00 PM IST

एसीपी स्वतंत्र सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक ब्यूटी पार्लर में एक महिला का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः Karnataka Election Result :कर्नाटक में प्यार की जीत हुई है - फारूक अब्दुल्ला

मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक 12 मई की रात सूचना खोड़ा इलाके से पुलिस को एक सूचना मिली. एक महिला अपने कुछ साथ के लोगों के साथ थाने पहुंची. तीन व्यक्तियों को थाने में लाया गया था जिनके नाम इब्राहिम, रीवा और बबीता ठाकुर हैं. इनमें से इब्राहिम और रीवा दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले हैं और पति-पत्नी बताए जा रहे हैं. इब्राहिम एक चर्च में कार्यरत हैं और पेशे से पादरी हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि खोड़ा में स्थित बबीता के ब्यूटी पार्लर में बुलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. आरोप लगाया गया है कि वहां पर धर्म परिवर्तन की कोशिश पहले भी हो चुकी है. इस बार भी पीड़ित महिला का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की गई लेकिन उससे पहले ही उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी. जाहिर है मामला बेहद संगीन है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ेंः MH Violent clash: अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, एक की मौत, शहर के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू

एसीपी स्वतंत्र सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक ब्यूटी पार्लर में एक महिला का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः Karnataka Election Result :कर्नाटक में प्यार की जीत हुई है - फारूक अब्दुल्ला

मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक 12 मई की रात सूचना खोड़ा इलाके से पुलिस को एक सूचना मिली. एक महिला अपने कुछ साथ के लोगों के साथ थाने पहुंची. तीन व्यक्तियों को थाने में लाया गया था जिनके नाम इब्राहिम, रीवा और बबीता ठाकुर हैं. इनमें से इब्राहिम और रीवा दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले हैं और पति-पत्नी बताए जा रहे हैं. इब्राहिम एक चर्च में कार्यरत हैं और पेशे से पादरी हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि खोड़ा में स्थित बबीता के ब्यूटी पार्लर में बुलाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. आरोप लगाया गया है कि वहां पर धर्म परिवर्तन की कोशिश पहले भी हो चुकी है. इस बार भी पीड़ित महिला का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की गई लेकिन उससे पहले ही उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी. जाहिर है मामला बेहद संगीन है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ेंः MH Violent clash: अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, एक की मौत, शहर के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.