ETV Bharat / state

गाजियाबादः हनुमान जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को लेकर विवाद, भारी सुरक्षाबल तैनात - हनुमान जी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद

गाजियाबाद में हनुमान जी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद हो गया. प्रशासन का कहना था कि यहां पर बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित की जा रही थी. लोगों को बताया गया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही कोई मूर्ति स्थापित की जा सकती है. फिलहाल मामले को शांत कर लिया गया है. इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:33 PM IST

गाजियाबाद में हनुमान की प्रतिमा को लगाने के लिए विवाद

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में एक पार्क में हनुमान जी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, प्रशासन का कहना है कि बिना परमिशन के पार्क में कुछ लोग मूर्ति स्थापित कर रहे थे. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस फोर्स पहुंच गई. प्रशासन ने लोगों को समझाया, जिसके बाद लोग समझ गए. लोगों को बताया गया कि औपचारिकता पूरी करने के बाद ही कोई भी मूर्ति स्थापित की जा सकती है. मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि वह आत्मदाह कर लेगा. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पूरी तरह से स्थिति नियंत्रित कर ली गई. फिलहाल मूर्ति को ढक दिया गया है.

मामला गाजियाबाद के मोदी नगर स्थित महावीर पार्क का है. यहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए कार्यक्रम हो रहा था. इस दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम यहां पर पहुंची. लोगों को बताया गया कि बिना परमिशन के मूर्ति स्थापित की जा रही है, जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी है. इसके बाद लोग भी बात को समझ गए, लेकिन मौके पर मौजूद पंकज नाम के व्यक्ति ने कहा कि अगर मूर्ति पर जरा सी भी आंच आई तो वह आत्मदाह कर लेगा. इसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल भी हो गया. पहले से यहां पर स्थानीय पुलिस फोर्स पहुंच चुकी थी. वहीं कुछ लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे भी यहां लगाए.

ये भी पढ़ेः Harsh Firing In Delhi: हर्ष फायरिंग में घायल प्रेग्नेंट महिला का गर्भपात, हालत गंभीर

मौके पर पहुंची एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि मूर्ति को फिलहाल ढंक दिया गया है और लोगों को समझा दिया गया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. किसी भी तरह का कोई हंगामा या प्रदर्शन नहीं होने चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Most Wanted Deepak Boxer: बॉक्सिंग में नेशनल चैंपियन रह चुका है गैंगस्टर, 20 साल की उम्र में गोगी को जेल से भगाया था

गाजियाबाद में हनुमान की प्रतिमा को लगाने के लिए विवाद

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में एक पार्क में हनुमान जी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, प्रशासन का कहना है कि बिना परमिशन के पार्क में कुछ लोग मूर्ति स्थापित कर रहे थे. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस फोर्स पहुंच गई. प्रशासन ने लोगों को समझाया, जिसके बाद लोग समझ गए. लोगों को बताया गया कि औपचारिकता पूरी करने के बाद ही कोई भी मूर्ति स्थापित की जा सकती है. मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि वह आत्मदाह कर लेगा. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पूरी तरह से स्थिति नियंत्रित कर ली गई. फिलहाल मूर्ति को ढक दिया गया है.

मामला गाजियाबाद के मोदी नगर स्थित महावीर पार्क का है. यहां पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए कार्यक्रम हो रहा था. इस दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम यहां पर पहुंची. लोगों को बताया गया कि बिना परमिशन के मूर्ति स्थापित की जा रही है, जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी है. इसके बाद लोग भी बात को समझ गए, लेकिन मौके पर मौजूद पंकज नाम के व्यक्ति ने कहा कि अगर मूर्ति पर जरा सी भी आंच आई तो वह आत्मदाह कर लेगा. इसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल भी हो गया. पहले से यहां पर स्थानीय पुलिस फोर्स पहुंच चुकी थी. वहीं कुछ लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे भी यहां लगाए.

ये भी पढ़ेः Harsh Firing In Delhi: हर्ष फायरिंग में घायल प्रेग्नेंट महिला का गर्भपात, हालत गंभीर

मौके पर पहुंची एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि मूर्ति को फिलहाल ढंक दिया गया है और लोगों को समझा दिया गया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. किसी भी तरह का कोई हंगामा या प्रदर्शन नहीं होने चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Most Wanted Deepak Boxer: बॉक्सिंग में नेशनल चैंपियन रह चुका है गैंगस्टर, 20 साल की उम्र में गोगी को जेल से भगाया था

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.