नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा सेक्टर 146 और 147 के बीच 60 मीटर चौड़ी एप्रोच रोड (Construction of 60 meter approach road) पर काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO of Noida Authority Ritu Maheshwari) की पहल पर इसे बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. इसे बनाने में करीब 34.77 करोड़ रुपए खर्च होने का आंकलन है. इसे मिलाकर कुल 28 कार्यों के लिए भी करीब 84 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले गए हैं. सेक्टर ज्यू वन, टू और थ्री और ओमीक्रॉन वन ए में सामुदायिक केंद्र का निर्माण भी इनमें शामिल हैं.
नोएडा के सेक्टर 146 और 147 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री के बीच नया वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना है. इसके लिए हिंडन पर पुल निर्माणाधीन है. इसके बन जाने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वालों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा. इससे पीक आवर में परी चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा, लेकिन जमीन न मिल पाने के कारण यह परियोजना अटक गई है. बीते 10 नवंबर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने हिंडन मुहाने तक जाकर इसका जायजा लिया था. मौके पर हुए निर्माण कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए इसकी गति बढ़ाने के निर्देश दिए थे.
सीईओ ने उसी दिन शाम को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में दोनों प्राधिकरणों के संबंधित अधिकारियों और निर्माणकर्ता एजेंसी सेतु निगम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और दोनों प्राधिकरण के अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर किसानों से बातचीत कर पुल और दोनों तरफ एप्रोच रोड का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए. परियोजना विभाग ने 34.77 करोड़ रुपए की लागत की इस परियोजना का टेंडर निकाल दिया है. इस कार्य के लिए 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक बिड अपलोड की जा सकती है. 15 दिसंबर को प्री-क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी.
सीईओ ने एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए हैं. हाल ही में सीईओ ने परियोजना विभाग के साथ बैठक कर विकास कार्यों के टेंडर शीघ्र जारी करने और काम शुरू कराने के निर्देश दिए थे. इससे अब विकास कार्यों में भी तेजी आने लगी है. परियोजना विभाग ने 27 अन्य कार्यों के लिए भी टेंडर जारी कर दिए हैं. सेक्टर ज्यू वन, टू व थ्री और ओमीक्रॉन वन ए में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, स्मार्ट विलेज सादुल्लापुर, छपरौला और जलपुरा में विकास कार्य, धूम मानिकपुर में आरसीसी ड्रेन का निर्माण, खेड़ी में इंडरलॉकिंग टाइल्स, ड्रेन व सीसी रोड का निर्माण, सेक्टर अल्फा वन की आंतरिक सड़कों की री-सर्फेसिंग आदि के काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं.