ETV Bharat / state

कांग्रेस ने भाजपा युवा मोर्चा सदर बाजार मंडल अध्यक्ष की शिकायत दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त से की - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Delhi Pradesh Congress Committee President Chaudhary Anil Kumar) के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा युवा मोर्चा के सदर बाजार मंडल के अध्यक्ष इशांक की शिकायत दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त से की है.

17013905
17013905
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Delhi Pradesh Congress Committee President Chaudhary Anil Kumar) के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा युवा मोर्चा के सदर बाजार मंडल के अध्यक्ष इशांक की शिकायत दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त से की है. कांग्रेस का आरोप है कि एक कथित वीडियो में इंशाक भाजपा प्रत्याशी को धन, बल और गन के बलबूते एमसीडी चुनाव जिताने की बात कर रहे हैं.

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन युसूफ, मुख्यमंत्री के पूर्व संसदीय सचिव एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक विजय लोचव और दिल्ली कांग्रेस के लीगल एवं मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष खुले तौर पर किसी भी कीमत पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का विश्वास भरा बयान दे रहे है. धन, बल और गन का प्रयोग करने की बात भाजपा निगम प्रत्याशी द्वारा बुलाई बैठक में नारे लगाते हुए कही गई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा सदर बाजार मंडल के अध्यक्ष इशांक के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए, जो सदर बाजार से भाजपा उम्मीदवार पिंकी के शांतिपूर्ण चुनाव में जहर घोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयुक्त को बताना चाहते हैं कि यूपी 2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसक बयानबाजी के बाद हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया था और यही प्रवृत्ति गुजरात चुनाव के मामले में भी दोहराई गई. निगम चुनाव में सार्वजनिक हुए इस वीडियो के पश्चात दिल्ली पुलिस इस मुद्दों पर चुप क्यों है? बड़ा प्रश्न है.

ये भी पढ़ेंः MCD Election: कांग्रेस ने जारी किया विजन डॉक्युमेंट, हाउस टैक्स माफ का ऐलान

अनिल कुमार ने कहा कि चिंताजनक है कि भाजपा और उसके संगठनों ने दिल्ली नगर चुनावों के दौरान दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल में जहर घोलना शुरू कर दिया है, जबकि दिल्ली के लोग साल 2020 के दौरान दिल्ली में हुए दंगों की दिल दहलाने वाली यादों को भूले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली हमेशा से शांतिपूर्ण रही है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग गंगा-जमुनी तहजीब पर एक समावेश में रहते आए हैं.

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Delhi Pradesh Congress Committee President Chaudhary Anil Kumar) के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा युवा मोर्चा के सदर बाजार मंडल के अध्यक्ष इशांक की शिकायत दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त से की है. कांग्रेस का आरोप है कि एक कथित वीडियो में इंशाक भाजपा प्रत्याशी को धन, बल और गन के बलबूते एमसीडी चुनाव जिताने की बात कर रहे हैं.

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन युसूफ, मुख्यमंत्री के पूर्व संसदीय सचिव एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक विजय लोचव और दिल्ली कांग्रेस के लीगल एवं मानवाधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष खुले तौर पर किसी भी कीमत पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का विश्वास भरा बयान दे रहे है. धन, बल और गन का प्रयोग करने की बात भाजपा निगम प्रत्याशी द्वारा बुलाई बैठक में नारे लगाते हुए कही गई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा सदर बाजार मंडल के अध्यक्ष इशांक के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए, जो सदर बाजार से भाजपा उम्मीदवार पिंकी के शांतिपूर्ण चुनाव में जहर घोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयुक्त को बताना चाहते हैं कि यूपी 2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसक बयानबाजी के बाद हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया था और यही प्रवृत्ति गुजरात चुनाव के मामले में भी दोहराई गई. निगम चुनाव में सार्वजनिक हुए इस वीडियो के पश्चात दिल्ली पुलिस इस मुद्दों पर चुप क्यों है? बड़ा प्रश्न है.

ये भी पढ़ेंः MCD Election: कांग्रेस ने जारी किया विजन डॉक्युमेंट, हाउस टैक्स माफ का ऐलान

अनिल कुमार ने कहा कि चिंताजनक है कि भाजपा और उसके संगठनों ने दिल्ली नगर चुनावों के दौरान दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल में जहर घोलना शुरू कर दिया है, जबकि दिल्ली के लोग साल 2020 के दौरान दिल्ली में हुए दंगों की दिल दहलाने वाली यादों को भूले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली हमेशा से शांतिपूर्ण रही है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग गंगा-जमुनी तहजीब पर एक समावेश में रहते आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.