ETV Bharat / state

कांग्रेस ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स से की PM मोदी की शिकायत

चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने बच्ची का वीडियो साझा किया था, जिसमे बच्ची बीजेपी के उपलब्धियों को गिना रही है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर पीएम मोदी द्वारा चुनाव प्रचार के लिए छोटी बच्ची के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है.

s
sd
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 11:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को लेकर नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने केन्द्रीय चुनाव आयोग में भी शिकायत भेजी है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ कमेटी के दिल्ली प्रभारी एवं पूर्व सांसद डॉ.अजय कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज शामिल थे.

अनिल कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा द्वारा छोटी बच्ची के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में एक वीडियों में बैठे दिखाई दिए. जिसमें छोटी लड़की भाजपा का प्रचार करते हुए भाजपा की उपलब्धियों को गिना रही है, जिसकी प्रधानमंत्री सराहना भी कर रहे है. भाजपा द्वारा बच्चों से चुनाव प्रचार कराना चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उलंघन है क्योंकि चुनाव आयोग के साफ निर्देश है कि चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी छोटे बच्चों से चुनाव प्रचार नही कराऐगी.

अनिल कुमार ने कहा कि 7 वर्षीय लड़की को भाजपा की उपलब्धियां रटवाकर उसके मानसिक तनाव को बढ़ाने का काम भाजपा नेताओं ने किया है. यदि किसी बच्चे को इस तरह के भाषण देने के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह बच्चे की स्वतंत्र सोच को प्रभावित कर सकता है और जीवन में उसके दृष्टिकोण, परिवेश में नकारात्मक बदलाव के साथ बड़े होने पर कई प्रकार की मनोवैज्ञानिक जटिलताऐं भी पैदा हो सकती है, जिसके लिए भाजपा नेताओं सहित नरेन्द्र मोदी भी बराबर के भागीदार होंगे.

यह भी पढ़ें: BJP किसान मोर्चा के प्रवक्ता सहित कई नेता हुए AAP में शामिल

अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बाल अधिकारों और सुरक्षा को देखते हुए पूरी तरह असंवेदनशील है. उन्होंने कहा कि छोटी बच्चे का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करना पूरी तरह कानून का खुला उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा राजनीतिक अभियान के लिए मासूस बच्चे का दुरुपयोग करने के लिए नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए. कांग्रेस ने इसकी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और चुनाव आयोग में लिखित शिकायत की है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को लेकर नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने केन्द्रीय चुनाव आयोग में भी शिकायत भेजी है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ कमेटी के दिल्ली प्रभारी एवं पूर्व सांसद डॉ.अजय कुमार, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज शामिल थे.

अनिल कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा द्वारा छोटी बच्ची के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में एक वीडियों में बैठे दिखाई दिए. जिसमें छोटी लड़की भाजपा का प्रचार करते हुए भाजपा की उपलब्धियों को गिना रही है, जिसकी प्रधानमंत्री सराहना भी कर रहे है. भाजपा द्वारा बच्चों से चुनाव प्रचार कराना चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उलंघन है क्योंकि चुनाव आयोग के साफ निर्देश है कि चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी छोटे बच्चों से चुनाव प्रचार नही कराऐगी.

अनिल कुमार ने कहा कि 7 वर्षीय लड़की को भाजपा की उपलब्धियां रटवाकर उसके मानसिक तनाव को बढ़ाने का काम भाजपा नेताओं ने किया है. यदि किसी बच्चे को इस तरह के भाषण देने के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह बच्चे की स्वतंत्र सोच को प्रभावित कर सकता है और जीवन में उसके दृष्टिकोण, परिवेश में नकारात्मक बदलाव के साथ बड़े होने पर कई प्रकार की मनोवैज्ञानिक जटिलताऐं भी पैदा हो सकती है, जिसके लिए भाजपा नेताओं सहित नरेन्द्र मोदी भी बराबर के भागीदार होंगे.

यह भी पढ़ें: BJP किसान मोर्चा के प्रवक्ता सहित कई नेता हुए AAP में शामिल

अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग बाल अधिकारों और सुरक्षा को देखते हुए पूरी तरह असंवेदनशील है. उन्होंने कहा कि छोटी बच्चे का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करना पूरी तरह कानून का खुला उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा राजनीतिक अभियान के लिए मासूस बच्चे का दुरुपयोग करने के लिए नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए. कांग्रेस ने इसकी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और चुनाव आयोग में लिखित शिकायत की है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.