ETV Bharat / state

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने तीसरी बार जीता 'पीआरवी ऑफ द डे' का खिताब - noida latest news

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को तीसरी पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स वेहिकल) ऑफ द डे का खिताब दिया गया है. वहीं, डायल 112 के रिस्पॉन्स टाइम में जुलाई 2021 से लगातार प्रथम स्थान पर है.

commissionerate Gautam Buddha Nagar
commissionerate Gautam Buddha Nagar
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डायल 112 के रिस्पॉन्स टाइम में जुलाई 2021 से लगातार प्रथम स्थान पर है. नवंबर 2022 में भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर इसमें अव्वल रहा. इससे पूर्व भी 15 माह से लगातार कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर ही प्रथम स्थान पर रहा है. वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 437 इवेंट प्राप्त होते हैं, जिसके लिए कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर से डायल-112 से 65 चार पहिया और 50 दो पहिया पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) द्वारा पहुंचकर कॉलर को सहायता प्रदान की जाती है.

नोएडा की पीआरवी 16वीं बार प्रथम स्थान पर: बताया गया कि कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर में नवंबर में कुल 13,138 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिन पर पीआरवी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सहायता दी गई. वहीं, महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर में 6 महिला पीआरवी, हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रिस्पॉन्स के लिए 4 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर तैनात रहती है. यह भी बताया गया कि नवंबर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का ऐवरेज रिस्पॉन्स टाइम 5 मिनट 18 सेकेंड एवं देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 19 सेकंड है.

वहीं, कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर का एवरेज रिस्पॉन्स टाइम 5 मिनट 58 सेकेंड रहा. कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर की पुलिस लाइन में पीआरवी की उत्तम कार्यशैली व तकनीकी सहायता, व जल्द से जल्द कॉलर से सहायता प्रदान करने के लिए पीआरवी कर्मियों को समय-समय पर 18 दिवसीय फ्रेशर कोर्स तथा प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है. बीते 22 नवंबर से पुलिस लाइन में 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स संचालित किया गया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पिता से हुआ झगड़ा तो 5 माह के बच्चे का पड़ोसी ने कर लिया अपहरण, हुआ गिरफ्तार

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने तीसरी बार 'पीआरवी ऑफ द डे' का खिताब प्राप्त किया है. 17 नवंबर को थाना बीटा-2 के अंतर्गत गश्त के दौरान पीआरवी कर्मियों ने देखा था कि एक व्यक्ति बेहोश अवस्था में सड़क किनारे पड़ा है. इसके बाद उन्होंने व्यक्ति को पानी पिलाकर होश में लाया. उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपना नाम बता पाने में असमर्थ था, जिसका अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया.

पीआरवी कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से व्यक्ति के घर की जानकारी प्राप्त कर उसे घरवालों तक पहुंचाया. इसके साथ अन्य घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि आने समय में भी नोएडा पीआरवी और बेहतर रिस्पॉन्स देने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर डायल 112 के रिस्पॉन्स टाइम में जुलाई 2021 से लगातार प्रथम स्थान पर है. नवंबर 2022 में भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर इसमें अव्वल रहा. इससे पूर्व भी 15 माह से लगातार कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर ही प्रथम स्थान पर रहा है. वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 437 इवेंट प्राप्त होते हैं, जिसके लिए कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर से डायल-112 से 65 चार पहिया और 50 दो पहिया पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (पीआरवी) द्वारा पहुंचकर कॉलर को सहायता प्रदान की जाती है.

नोएडा की पीआरवी 16वीं बार प्रथम स्थान पर: बताया गया कि कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर में नवंबर में कुल 13,138 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिन पर पीआरवी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सहायता दी गई. वहीं, महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर में 6 महिला पीआरवी, हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रिस्पॉन्स के लिए 4 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा 2 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर तैनात रहती है. यह भी बताया गया कि नवंबर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का ऐवरेज रिस्पॉन्स टाइम 5 मिनट 18 सेकेंड एवं देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 19 सेकंड है.

वहीं, कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर का एवरेज रिस्पॉन्स टाइम 5 मिनट 58 सेकेंड रहा. कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर की पुलिस लाइन में पीआरवी की उत्तम कार्यशैली व तकनीकी सहायता, व जल्द से जल्द कॉलर से सहायता प्रदान करने के लिए पीआरवी कर्मियों को समय-समय पर 18 दिवसीय फ्रेशर कोर्स तथा प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कराया जाता है. बीते 22 नवंबर से पुलिस लाइन में 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स संचालित किया गया था.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पिता से हुआ झगड़ा तो 5 माह के बच्चे का पड़ोसी ने कर लिया अपहरण, हुआ गिरफ्तार

डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने तीसरी बार 'पीआरवी ऑफ द डे' का खिताब प्राप्त किया है. 17 नवंबर को थाना बीटा-2 के अंतर्गत गश्त के दौरान पीआरवी कर्मियों ने देखा था कि एक व्यक्ति बेहोश अवस्था में सड़क किनारे पड़ा है. इसके बाद उन्होंने व्यक्ति को पानी पिलाकर होश में लाया. उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपना नाम बता पाने में असमर्थ था, जिसका अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया.

पीआरवी कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से व्यक्ति के घर की जानकारी प्राप्त कर उसे घरवालों तक पहुंचाया. इसके साथ अन्य घटनाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि आने समय में भी नोएडा पीआरवी और बेहतर रिस्पॉन्स देने का काम करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.