ETV Bharat / state

शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे CM योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक - नोएडा में समीक्षा बैठक करेंगे योगी

CM Yogi Adityanath's visit to Greater Noida: UP के CM योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा आएंगे. निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें सभी प्रोजेक्ट का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 7, 2023, 5:56 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसको लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित बीनेट यूनिवर्सिटी के एक निजी कार्यक्रम के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी सभी तैयारी कर ली है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर तीन जोन बनाए गए हैं. सभी जोन में डीसीपी लेवल के अधिकारी की तैनाती की गई है. साथ ही अतिरिक्त तीन कंपनी पीएसी बुलाई गई है, जो रास्तों पर तैनात रहेगी.

एक साल का सीएम लेंगे ब्यौराः निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे, जहां पर यमुना प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही वर्तमान में चल रही परियोजनाएं व आगामी परियोजनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि मार्च 2022 से लेकर अब तक का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है, जिसको मुख्यमंत्री के सामने पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के एक साल पूरे, भाजपा मना रही है 'काला दिवस'

फिल्म सिटी पर भी होगी चर्चाः गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरण की परियोजनाओं की चर्चा के साथ ही जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी आदि परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी पेश की जाएगी. इसके साथ ही बीते दिनों हुए ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में आए निवेश पर चर्चा होगी, जो निवेश ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में आया था. उसको तीनों प्राधिकरणों ने कितने प्रतिशत धरातल पर उतारा है इसकी रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के सामने पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः सेंथिलकुमार के बयान पर कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने जताई आपत्ति, कहा- बुद्धि भ्रष्ट हो गई है

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसको लेकर अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दरअसल, शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित बीनेट यूनिवर्सिटी के एक निजी कार्यक्रम के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी सभी तैयारी कर ली है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर तीन जोन बनाए गए हैं. सभी जोन में डीसीपी लेवल के अधिकारी की तैनाती की गई है. साथ ही अतिरिक्त तीन कंपनी पीएसी बुलाई गई है, जो रास्तों पर तैनात रहेगी.

एक साल का सीएम लेंगे ब्यौराः निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे, जहां पर यमुना प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही वर्तमान में चल रही परियोजनाएं व आगामी परियोजनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि मार्च 2022 से लेकर अब तक का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है, जिसको मुख्यमंत्री के सामने पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के एक साल पूरे, भाजपा मना रही है 'काला दिवस'

फिल्म सिटी पर भी होगी चर्चाः गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरण की परियोजनाओं की चर्चा के साथ ही जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी आदि परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी पेश की जाएगी. इसके साथ ही बीते दिनों हुए ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में आए निवेश पर चर्चा होगी, जो निवेश ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में आया था. उसको तीनों प्राधिकरणों ने कितने प्रतिशत धरातल पर उतारा है इसकी रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के सामने पेश की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः सेंथिलकुमार के बयान पर कालकाजी पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने जताई आपत्ति, कहा- बुद्धि भ्रष्ट हो गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.