नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा दौरे पर है. उन्होंने नोएडा में 1718.66 करोड़ रुपये की 124 परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि नोएडा के लोगों को 1700 करोड़ का उपहार प्राप्त हो रहा है. साथ ही रामनाथ गोयनका मार्ग का लोकार्पण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
नोएडा में जिन परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी ने किया है, उनमें सेक्टर-123 में बिजली का सबस्टेशन 142 करोड़, पर्थला गोलचक्कर पर केबल सस्पेंशन फ्लाईओवर 84.11 करोड़, सेक्टर-142 एडवंट अंडरपास 44.87 करोड़, सेक्टर-78 वेदवन पार्क, 22.68 करोड़, एमपी वन डीएनडी से सेक्टर-56 तक ट्रैफिक सुधार 5.32 करोड़, सेक्टर-21-21 ए के बीच नाले ढंकना 5.29 करोड़, पुलिस की 55 बोलेरो गाड़ी 5.25 करोड़, गोल्फ कोर्स से लाजिक्स मॉल तक मॉडल रोड 4.95 करोड़, शनि मंदिर-डीएनडी टोल प्लाजा के पास जलभराव से बचाव 1.41 करोड़, पांच ट्रक माउंटेड वाटर स्प्रिंकलर टैंकर 1.19 करोड़ की परियोजना शामिल है.
नोएडा में 37 परियोजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया है. इनमें 900 टन क्षमता का चारकोल प्लांट 580.93 करोड़, 300 टन क्षमता का सीएनजी गैस प्लांट 180.93 करोड़, सेक्टर-162-163 के बीच नाले, जलपूर्ति-सीवर लाइन बिछाना और बिजली कार्य 17.68 करोड़, सेक्टर-167 से 163 तक एक्सप्रेस-वे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 11.18 करोड़ आदि परियोजनों का शिलान्यास किया है.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि 48 साल पहले कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोटाने का काम किया था, तब बुलंद आवाज उठाई थी, इंडियन एक्सप्रेस के संस्थापक रामनाथ गोयनका जी ने. इनके नाम पर मुझे रोड का लोकार्पण करने का मौका मिला है. गौतम बुद्ध नगर में विदेश से लोग आना चाहते हैं. पिछले दिनों डाटा सेंटर का उद्घाटन किया. आज बड़े रोबोटिक सेंटर का उद्घाटन किया. अयोध्या, मथुरा काशी सब हमारे पास है. उन्होंने कहा कि जेवर में एशिया का सबसे पड़ा एयरपोर्ट बन रहा है. मेडिकल डाइवीज पार्क, फिल्म सिटी भी आ रही है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी आज पीएम मोदी के नेतृत्व में दिव्य और भव्य दिखाई दे रही. जैसे माफिया ठंडे हुए वैसे आज का मौसम भी ठंडा हो गया है. G-20 का एक कार्यक्रम गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित है. जनवरी 2024 में रामलाला के दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि भारत अपने अमृतकाल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Drone Ban in Noida: CM योगी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, ड्रोन उड़ाने पर बैन