नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि शराब घोटाला फर्जी है. झूठा केस लगाकर BJP विपक्षी पार्टियों को फंसाने की कोशिश कर रही है. अब तक कई घोटाले के आरोप लगाए गए, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला. शराब घोटाले में भी यही होगा. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के द्वारा डर का माहौल पैदा किया जा रहा है. बिजनेस, व्यापार, इंडस्ट्री में डर का माहौल है. यह देश के लिए अच्छा नहीं है. वहीं, संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की ओर से खुलकर समर्थन नहीं किए जाने पर भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया, "ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे डर का माहौल बनाया जा रहा है. हमारे यहां जो बड़ी-बड़ी इंडिस्ट्री है, उनको नहीं चलने दे रहे हैं. सबके पीछे एजेंसी छोड़ रखी है. ऐसे में देश आगे नहीं बढ़ेगा. भय का महौल खत्म होना चाहिए. हम चाहते हैं कि चाइना से कंपटीशन करें. चाइना से कैसे कंपटीशन करेंगे, वहां घर-घर में इंडस्ट्री चल रही है. हमारे यहां जो बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री है, उनको ही नहीं चलने दे रहे हैं. सबके पीछे एजेंसी छोड़ रखी है."
-
आज ग़ाज़ीपुर लैंडफ़िल साइट पर चल रहे कूड़ा हटाने के काम को देखने गया। यहाँ काम धीमा चल रहा है जो संतोषजनक नहीं है। इस साइट पर काम में तेज़ी लाने के लिए MCD को यहाँ 2 और एजेंसियों को लगाना होगा। pic.twitter.com/qrBxnT7VNQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज ग़ाज़ीपुर लैंडफ़िल साइट पर चल रहे कूड़ा हटाने के काम को देखने गया। यहाँ काम धीमा चल रहा है जो संतोषजनक नहीं है। इस साइट पर काम में तेज़ी लाने के लिए MCD को यहाँ 2 और एजेंसियों को लगाना होगा। pic.twitter.com/qrBxnT7VNQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2023आज ग़ाज़ीपुर लैंडफ़िल साइट पर चल रहे कूड़ा हटाने के काम को देखने गया। यहाँ काम धीमा चल रहा है जो संतोषजनक नहीं है। इस साइट पर काम में तेज़ी लाने के लिए MCD को यहाँ 2 और एजेंसियों को लगाना होगा। pic.twitter.com/qrBxnT7VNQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2023
इस दौरान केजरीवाल से सवाल किया गया कि संजय सिंह के मामले पर कांग्रेस खुलकर समर्थन नहीं कर रही है? इस पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'उनके समर्थन ना करने से क्या फर्क पड़ता है.' गौरतलब है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता काफी सतर्कता से बोल रहे हैं. किसी भी मामले में टिप्पणी करने से बच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-