ETV Bharat / state

केशव पुरम जोन के पैसिफिक मॉल में स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव का आयोजन - दिल्ली नगर निगम

राजधानी के पैसिफिक मॉल में एमसीडी द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मनोरंजक कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा लोगों को जागरूक भी किया गया.

Cleanliness and environment festival organized
Cleanliness and environment festival organized
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 24, 2023, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत केशवपुरम जोन के पैसिफिक मॉल पीतमपुरा में 'स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव' का आयोजन किया. कार्यक्रम में उत्साही प्रतिभागियों में महिलाओं और युवाओं ने भी भाग लिया. आयोजन का उद्देश्य दिल्ली को 'कचरा मुक्त शहर' बनाने के लिए नागरिकों, विशेषकर युवाओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था.

आयोजन में लाइव संगीत शो, हास्य कवि सम्मेलन आदि मनोरंजक कार्यक्रमों ने लोगों को आनंदित किया. इसके अलावा प्रतिभागियों को स्वच्छता और कूड़े के पृथक्करण के बारे में जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम में अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जागरूक करने के लिए भी विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे.

दरअसल, दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से स्वच्छता को लेकर श्रमदान करने की गतिविधियों को शुरू करने के लिए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन को गति प्रदान करना और हर किसी के व्यवहार में स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करना है. इस मौके पर पार्षद अमित नागपाल, एमसीडी के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे.

इससे पहले शहीदी पार्क में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से स्टॉल लगाए गए थे. साथ ही कई बीमारियों से बचने के उपायों को भी बताया गया था. इस कार्यक्रम में मेयर शैली ओबरॉय सहित डिप्टी मेयर व अन्य लोग शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

यह भी पढ़ें-Dussehra 2023: दशहरा के दिन सनातन विरोधियों का पुतला दहन, भाजपा को मिला रामलीला समितियों का समर्थन

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत केशवपुरम जोन के पैसिफिक मॉल पीतमपुरा में 'स्वच्छता और पर्यावरण उत्सव' का आयोजन किया. कार्यक्रम में उत्साही प्रतिभागियों में महिलाओं और युवाओं ने भी भाग लिया. आयोजन का उद्देश्य दिल्ली को 'कचरा मुक्त शहर' बनाने के लिए नागरिकों, विशेषकर युवाओं की अधिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था.

आयोजन में लाइव संगीत शो, हास्य कवि सम्मेलन आदि मनोरंजक कार्यक्रमों ने लोगों को आनंदित किया. इसके अलावा प्रतिभागियों को स्वच्छता और कूड़े के पृथक्करण के बारे में जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम में अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जागरूक करने के लिए भी विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे.

दरअसल, दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से स्वच्छता को लेकर श्रमदान करने की गतिविधियों को शुरू करने के लिए 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन को गति प्रदान करना और हर किसी के व्यवहार में स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करना है. इस मौके पर पार्षद अमित नागपाल, एमसीडी के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे.

इससे पहले शहीदी पार्क में 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से स्टॉल लगाए गए थे. साथ ही कई बीमारियों से बचने के उपायों को भी बताया गया था. इस कार्यक्रम में मेयर शैली ओबरॉय सहित डिप्टी मेयर व अन्य लोग शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

यह भी पढ़ें-Dussehra 2023: दशहरा के दिन सनातन विरोधियों का पुतला दहन, भाजपा को मिला रामलीला समितियों का समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.