नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और एक बदमाश के बीच रविवार को एनटीपीसी रोड पर मुठभेड़ (clash between police and wanted criminal) हो गई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा. बताया गया कि बदमाश के गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किए.
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में घूम रहा है जिसे लेकर पुलिस ने जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया. जब पुलिस एनटीपीसी रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. इसपर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: इंदिरापुरम में पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
बदमाश की पहचान अभिषेक राजपूत के रूप में हुई है जो बादलपुर थाना क्षेत्र के बस्ती छपरौला का रहने वाला है. वह गाजियाबाद से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि वह एक बड़ा ही शातिर किस्म का लुटेरा है जो लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही इसके आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप