नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली के पटपड़गंज इलाके के पास झाड़ी में लगी आग से इलाके में धुंआ फैला गया. जिससे प्रदूषण इतना बढ़ गया कि सबकुछ धुंधला दिखाई देने लगा है.
इलाके के पास से गुजर रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. यहां तक कि सड़क से गुजर रही गाड़ियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है.
कूड़ें में लगी आग
दरअसल पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के पास सिंचाई विभाग का बड़ा नाला गुजरता है. नाले के किनारे फेके गए कूड़े, मलबे और झाड़ियों में अक्सर आग लग जाती है. बीती रात नहर किनारे पड़े कूड़े औरझाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग से निकलने वाले धुंए की वजह से इलाके में तारों तरफ धुंआ फैल गया. जिसकी वजह से नाले किनारे सड़क से गुज़र रही वाहनों की रफ्तार कम हो गईी. ट्रैफिक लाइट तक धुंधला नजर आने लगा.
राहगीरों ने बताया कि काफी देर से धुआं इलाके में फैल रहा है. जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही ही है.