ETV Bharat / state

गाजियाबाद में हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में 15 मिनट तक फंसे रहे बच्चे, लिफ्ट का गेट मैनुअली खोलकर निकाला गया - सोसाइटी में लिफ्ट अटक गई

गाजियाबाद में बुधवार को एक सोसाइटी में लिफ्ट अटक गई. इसमें दो बच्चे भी थे, जो 15 मिनट तक लिफ्ट में ही अटके रहे. इस घटना पर सोसाइटी के लोगों ने रोष व्यक्त किया है.

Children stuck in lift for 15 minutes
Children stuck in lift for 15 minutes
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 7:39 PM IST

सोसाइटी में अटकी लिफ्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट के अटकने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को टीला मोड़ क्षेत्र में स्थित भारत सिटी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है. इसके चलते करीब 15 मिनट तक दो बच्चे लिफ्ट में फंसे रहे. जब लिफ्ट से जब बच्चों के रोने और चिल्लाने की आवाज आई तो आसपास मौजूद लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया और मेंटेनेंस को सूचना दी. इससे पहले मंगलवार को भी गाजियाबाद की एक पॉश सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से पति-पत्नी फंस गए थे.

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेंटेनेंस कर्मचारी लिफ्ट को खोलने के लिए प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर बच्चों को बाहर निकल गया. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आए दिन लिफ्ट फंसने की की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे पार्क में खेलकर वापस आ रहे थे और आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में जाने के लिए जी-2 टावर की लिफ्ट में सवार हुए थे. करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसने से बच्चे परेशान होकर रोने लगे.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसे लोग, रक्षा एंजेला सोसायटी के गेट पर लोगों ने देर रात किया हंगामा

गाजियाबाद में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई सोसाइटी में लिफ्ट अटकने के मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को गौर सिद्धार्थ सोसाइटी के बी टावर की लिफ्ट 10वीं मंजिल पर अटकी थी, जिसमें पति-पत्नी तकरीबन 15 मिनट तक फंसे रहे थे. आमतौर पर सोसाइटियों में जब पावर कट होता है तो लिफ्ट काम करना बंद कर देती हैं. हालांकि, यह लिफ्ट स्वयं किसी फ्लोर पर जाकर खुलती हैं, जिससे की लिफ्ट में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल आते हैं, लेकिन जब समय पर मेंटेनेंस नहीं होती है तो लिफ्ट ठीक से काम नहीं कर पाती है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के इकोविलेज हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे 6 लोग, बाल-बाल बची जान, Video वायरल

सोसाइटी में अटकी लिफ्ट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट के अटकने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को टीला मोड़ क्षेत्र में स्थित भारत सिटी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है. इसके चलते करीब 15 मिनट तक दो बच्चे लिफ्ट में फंसे रहे. जब लिफ्ट से जब बच्चों के रोने और चिल्लाने की आवाज आई तो आसपास मौजूद लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया और मेंटेनेंस को सूचना दी. इससे पहले मंगलवार को भी गाजियाबाद की एक पॉश सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से पति-पत्नी फंस गए थे.

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेंटेनेंस कर्मचारी लिफ्ट को खोलने के लिए प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर बच्चों को बाहर निकल गया. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आए दिन लिफ्ट फंसने की की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि बच्चे पार्क में खेलकर वापस आ रहे थे और आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में जाने के लिए जी-2 टावर की लिफ्ट में सवार हुए थे. करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसने से बच्चे परेशान होकर रोने लगे.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसे लोग, रक्षा एंजेला सोसायटी के गेट पर लोगों ने देर रात किया हंगामा

गाजियाबाद में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई सोसाइटी में लिफ्ट अटकने के मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को गौर सिद्धार्थ सोसाइटी के बी टावर की लिफ्ट 10वीं मंजिल पर अटकी थी, जिसमें पति-पत्नी तकरीबन 15 मिनट तक फंसे रहे थे. आमतौर पर सोसाइटियों में जब पावर कट होता है तो लिफ्ट काम करना बंद कर देती हैं. हालांकि, यह लिफ्ट स्वयं किसी फ्लोर पर जाकर खुलती हैं, जिससे की लिफ्ट में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल आते हैं, लेकिन जब समय पर मेंटेनेंस नहीं होती है तो लिफ्ट ठीक से काम नहीं कर पाती है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के इकोविलेज हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे 6 लोग, बाल-बाल बची जान, Video वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.