ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बच्चा अगवा करने आया 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर चलाई गोली

गाजियाबाद में एक इनामी बच्चा अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश को मोटरसाइकिल पर घूमते देख रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. Child kidnapper arrested in Ghaziabad

गाजियाबाद में बच्चा अगवा करने आया 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर चलाई गोली
गाजियाबाद में बच्चा अगवा करने आया 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर चलाई गोली
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 10:52 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में 11 साल की बच्ची का अपहरण करके उसकी हत्या करने वाले बुलंदशहर निवासी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है. पॉश इलाके में बदमाश मोटरसाइकिल पर घूम रहा था. पुलिस को शक हुआ कि वह किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाश घायल हो गया.

मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के पास की पुलिया का है जहां पर शुक्रवार सुबह तड़के एक बदमाश बाइक पर सवार होकर जा रहा था. उसके पास अवैध हथियार भी था. पुलिस ने शक होने पर रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. बदमाश की पहचान शिविन शर्मा के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि वह पॉश इलाके में आधी रात के बाद क्या कर रहा था. कहीं किसी बच्चे के अपहरण की प्लानिंग में तो नहीं आया था. Child kidnapper arrested in Ghaziabad

अंशु जैन, सीओ

यह भी पढ़ें: ऑटो लिफ्टिंग के मामले में शामिल दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

आपको बता दें इसी बदमाश पर 4 दिन पहले नंदग्राम इलाके में 11 साल की बच्ची का अपहरण करके उसकी हत्या करने का भी आरोप है. इसके 3 साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. बच्ची को बुलंदशहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. बच्ची के पिता से 30 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी. बच्ची के पिता गरीब थे लिहाजा फिरौती नहीं दे पाए थे. पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती बन गया था. हालांकि अभी भी उस मामले के दो आरोपी पुलिस के मुताबिक फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मगर इस बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है क्योंकि यही बदमाश इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस गैंग ने पहले कितने बच्चों को अगवा किया है.

गाजियाबाद: गाजियाबाद में 11 साल की बच्ची का अपहरण करके उसकी हत्या करने वाले बुलंदशहर निवासी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है. पॉश इलाके में बदमाश मोटरसाइकिल पर घूम रहा था. पुलिस को शक हुआ कि वह किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और बदमाश घायल हो गया.

मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के पास की पुलिया का है जहां पर शुक्रवार सुबह तड़के एक बदमाश बाइक पर सवार होकर जा रहा था. उसके पास अवैध हथियार भी था. पुलिस ने शक होने पर रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. बदमाश की पहचान शिविन शर्मा के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि वह पॉश इलाके में आधी रात के बाद क्या कर रहा था. कहीं किसी बच्चे के अपहरण की प्लानिंग में तो नहीं आया था. Child kidnapper arrested in Ghaziabad

अंशु जैन, सीओ

यह भी पढ़ें: ऑटो लिफ्टिंग के मामले में शामिल दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

आपको बता दें इसी बदमाश पर 4 दिन पहले नंदग्राम इलाके में 11 साल की बच्ची का अपहरण करके उसकी हत्या करने का भी आरोप है. इसके 3 साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. बच्ची को बुलंदशहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. बच्ची के पिता से 30 लाख की फिरौती भी मांगी गई थी. बच्ची के पिता गरीब थे लिहाजा फिरौती नहीं दे पाए थे. पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती बन गया था. हालांकि अभी भी उस मामले के दो आरोपी पुलिस के मुताबिक फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मगर इस बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है क्योंकि यही बदमाश इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस गैंग ने पहले कितने बच्चों को अगवा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.